2030 तक भारत दुनिया के टॉप तीन देशों में शामिल होगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश पहुंचे. वहां तिरुपति में वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मेरी सरकार वैज्ञानिक अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों के समर्थन के प्रति कटिबद्ध है. मोदी ने विज्ञान कांग्रेस में कहा कि भारत 2030 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शीर्ष के तीन देशों में शुमार होगा.
विश्वविद्यालय के श्रीनिवास सभागार में कार्यक्रम के लिए देश भर के 14 हजार वैज्ञानिक और विद्वान शामिल हुए हैं. अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बांग्लादेश जैसे देशों के छह नोबेल पुरस्कार विजेताभी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पीएम नोबेल पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री स्वर्ण पदक देकर पुरस्कृत करेंगे. विज्ञान कांग्रेस में शामिल होने के बाद मोदी दोपहर में तिरुमाला पहाड़ी पर वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. पीएम बनने के बाद मोदी इस मंदिर में दूसरी बार पूजा-अर्चना करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के तिरुपति पहुंचने पर आंध्र प्रदेश के मुख्यंत्री चंद्रबाबू नायडू ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सीएम के अलावा दूसरे वरिष्ठ मंत्री व नेता भी इस खास मौके पर मौजूद थे.
Comments
Post a Comment