इस बार संसद का बजट सत्र 31 से, कई नई शुरुआत का गवाह बनेगी यह ऐतिहासिक इमारत
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और आम बजट एक फरवरी को पेश होगा. रेल बजट अलग से नहीं आएगा. यह भी आम बजट का हिस्सा होगा.
बजट सत्र का पहला सेशन 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा. 31 जनवरी को राष्ट्रपति संसद के दोनों सत्रों को संबोधित करेंगे. वहीं आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को लाया जाएगा. सभी फैसले संसद भवन में मंगलवार को हुई संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) की बैठक में लिए गए.
आम तौर पर बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में बुलाया जाता है लेकिन इस साल बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. यह सत्र पहले इसलिए बुलाया जा रहा है क्योंकि सरकार चाहती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए धन का आवंटन एक अप्रैल से हो जाए. इसी समय से वित्त वर्ष की शुरूआत होती है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. वित्त मंत्री अरुण जेटली , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार समेत अन्य सीसीपीए के सदस्य हैं.
वित्त मंत्री अरूण जेटली चार जनवरी को जीएसटी परिषद की बैठक समाप्त होने के बाद राज्यों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगे. जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक बुधवार से शुरू होगी. इसमें करदाताओं पर नियंत्रण के जटिल मुद्दे पर विचार किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को परिषद की बैठक संपन्न होने के बाद वित्त मंत्री राज्यों के मंत्रियों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगे और केंद्रीय बजट के बारे में उनकी अपेक्षा को जानेंगे.
Comments
Post a Comment