मुलायम ने 38 नाम अखिलेश को दिए, सपा में सब कुछ सामान्य !

हम साथ-साथ हैं..कुछ ऐसे ही संकेत दे रही यह तस्वीर: साभार

यह बात धीरे-धीरे साफ होने लगी है कि मुलायम परिवार फिर से एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव खुद अखिलेश का साथ देने को तैयार हैं. शिवपाल यादव को भी उन्होंने ऐसा ही करने को कहा है. बताया जाता है कि चाचा शिवपाल भी देर-सबेर अखिलेश के साथ काम करने को तैयार हो जाएंगे. मतलब, सपा में अब सब कुछ पहले जैसा दिखाने की कोशिशें भी होंगी.
पर, लगता नहीं है कि चीजें पहले की तरह हो पाएंगी. क्योंकि इस पूरे सीन में शिवपाल यादव की स्थिति ही सबसे ज्यादा ख़राब हुई है. कहा जा रहा है कि मुलायम सिंह भतीजे आदित्य को आगे बढ़ाने के नाम पर शिवपाल को भी अखिलेश के पक्ष में तैयार कर लिया है. वैसे भी शिवपाल बिना मुलायम के चलने के आदती नहीं हैं.
चुनाव आयोग के फैसले के बाद अखिलेश, पिता मुलायम सिंह से दो बार मिल चुके हैं. मुलायम ने मुलाकात के दौरान बेटे अखिलेश को 38 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट सौंपी है जिसमें शिवपाल यादव के बेटे आदित्य का नाम भी बताया जा रहा है. यह भी पता चला है कि अखिलेश अपनी लिस्ट में इनको जगह दे सकते हैं.
मंगलवार को अखिलेश ने फिर पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. सोमवार शाम को चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद भी अखिलेश मुलायम से मिले थे उसके बाद कहा था कि साइकिल और पार्टी आगे बढ़ती रहेगी. अखिलेश के करीबी उदयवीर सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की अनुमति लेंगे.
पता चला है कि मुलायम सिंह यादव ने भाई शिवपाल यादव को सलाह दी है कि कोर्ट नहीं जाएं और अखिलेश के साथ गतिरोधों को मिल-जुलकर खत्म करें. मुलायम सिंह ने शिवपाल से अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को कहा है.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो