पटना में एक-दूसरे पर फ़िदा दिखीं ये दो हस्तियाँ, जानें क्यों ?
पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश पर्व हमें बताता है कि मानवता के लिए किस रास्ते पर चलना है, हमारे संस्कार, मूल्य क्या है, इसके लिए स्मरण करके नए उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की वीरता के साथ धीरता और त्याग की पराकाष्ठा को भी नहीं भूला जा सकता. उन्होंने बुराइयों, ऊंच-नीच, जातिवाद से लड़कर समाज को एक रखने के लिए काम किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें वीरता भी चाहिए, धीरता भी चाहिए, शौर्य भी चाहिए और पराक्रम भी चाहिए, जो सारे गुण गुरु गोविंद सिंह महाराज में थे.
पीएम गुरुवार को एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान पहुंच थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के मामले में गुजरात में नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारीफ की, तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी बिहार में नशाबंदी के मामले में नीतीश कुमार के प्रयासों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह प्रकाश पर्व नीतीश कुमार को इस मामले में और काम करने के लिए ताकत देगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार आगे भी बिहार की भलाई के लिए काम करते रहें, इसके लिए मेरी शुभकामना है.
पीएम ने सबसे पहले वे गुरुग्रंथ साहिब का दर्शन कर मत्था टेका. इसके पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है. गुरु गोविंद सिंह को अदम्य साहस और विराट ज्ञान हासिल था. उनकी बहादुरी के किस्से आज भी हर भारतीय के दिल-दिमाग में कायम हैं.'
प्रकाश पर्व के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बेटों के संग लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर्व में भाग लेने के लिए बुधवार तक तीन लाख श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के साथ विदेशों से पटना पहुंचे गए थे.
पीएम ने सबसे पहले वे गुरुग्रंथ साहिब का दर्शन कर मत्था टेका. इसके पहले आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है. गुरु गोविंद सिंह को अदम्य साहस और विराट ज्ञान हासिल था. उनकी बहादुरी के किस्से आज भी हर भारतीय के दिल-दिमाग में कायम हैं.'
प्रकाश पर्व के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बेटों के संग लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे थे. गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर्व में भाग लेने के लिए बुधवार तक तीन लाख श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के साथ विदेशों से पटना पहुंचे गए थे.
Comments
Post a Comment