अमेरिकी प्रतिबन्ध का आठवां शिकार हो सकता है पाक !




अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप : फ़ाइल फोटो साभार
सात मुस्लिम देशों पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप का अगला निशाना पाकिस्तान हो सकता है. अमरीका ने पाकिस्तान को लेकर पहली बार सख्ती दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस आशय के संकेत दिए.
 इस अफसर के मुताबिक आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है जहां के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है. 
इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान जैसे देशों में आतंकवाद पनप रहा है. व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने सीबीएस न्यूज से कहा, ‘‘हमने इन सात देशों को चुना तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि इनके यहां खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है.’’
ट्रंप ने ईरान,इराक,लीबिया,सूडान,यमन,सीरिया और सोमालिया के प्रवासियों के अमरीका आने पर रोक लगाने संबंधी विवादित शासकीय आदेश जारी किया है. प्रीबस ने कहा,‘‘अब,आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां समान तरह की समस्याएं हैं,जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश. शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है. 
फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी.’’ ये पहला मौका है जब पाकिस्तान को लेकर अमेरिका ने सार्वजनिक तौर पर किसी तरह का बैन लगाने की बात कही है. प्रीबस कहते हैं कि एग्जीक्यूटिव ऑर्डर लाने के लिए हमें काफी तैयारी करनी पड़ी.














Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी