भाजपा को मिल सकता है इस पासी नेता का साथ

आरके चौधरी: फोटो साभार

भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में उत्तर प्रदेश की सत्ता चाहती है. इसे हासिल करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसीलिए आये दिन गठबंधन और दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने का सिलसिला रुका नहीं है. भाजपा के नए साथी के रूप में कभी बसपा के सिपाही रहे आरके चौधरी जुड़ने को तैयार दिख रहे हैं.
पूरी उम्मीद है कि वे एक-दो दिन में भगवाधारी होंगे. पार्टी उन्हें लखनऊ के मोहनलालगंज से टिकट भी दे सकती है. अभी यह तय होना शेष है कि वे गठबंधन कर रहे हैं या फिर अपनी पार्टी का विलय. जो भी उनकी सिफारिश पर एक-दो और टिकट भाजपा दे सकती है.

माना जाता है कि आरके चौधरी पासी समुदाय के बड़े नेता हैं. लखनऊ और आसपास के करीब दर्जन भर जिलों में इनका प्रभाव अच्छा है क्योंकि लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली सरीखे जिलों में इस जाति की तादात अच्छी है. बसपा और कांशीराम के साथ रहते चौधरी ने अच्छी पैठ बनाई थी.

शुक्रवार को बीजेपी तीसरे और चौथे चरण के लिए सीटों का ऐलान करेगी और उम्मीद जताई जा रही है की अगर समझौता हो गया तो बीजेपी मोहनलालगंज और सीतापुर की एक सीट छोड़ देगी. बता दें की नितीश कुमार इन्ही दलों को मिलाकर महागठबंधन बनाने कि फिराक़ में थे जिसमें आरके चौधरी की बड़ी भूमिका होती लेकिन जेडीयू, यूपी में कोई भूमिका नहीं निभा पाई ऐसे में पासी समुदाय का ये नेता बीजेपी के लिए बड़ा कैच साबित हो सकता है.
पेशे से वकील आरके चौधरी फ़ैजाबाद के मूल निवासी हैं और कांशीराम के करीबी रहे हैं. वे बसपा सरकार में प्रभावशाली मंत्री के रूप में थे. बाद में मायावती से मतभेद के बाद उन्होंने नया दल बनाया. फिर बसपा में पहुँच गए. अब भाजपा में जाने वाले हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी