दिल्ली मेट्रो में महिला सुरक्षा के लिए बड़ा कदम ! पढ़कर दंग रह जाएंगे

मेट्रो में चलने वाली इन लड़कियों को अबला न समझना: प्रतीकात्मक फोटो :साभार

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के लिए बुरी खबर है. उनके सावधान रहने का वक्त भी है. अब अगर उन्होंने कोई भी ऐसी हरकत की तो संभव है कि वही महिला/लड़की या महिलाओं का समूह उन पर हमला कर दे. ऐसे लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. क्योंकि महिलाओं को छोटा चाकू लेकर चलने की छूट मिल गई है.
चाहे बेंगुलुरु की घटना की वजह से यह फैसला लिया गया हो या फिर मजदूरों की मांग पर, लेकिन महिलाओं को चाकू लेकर मेट्रो में यात्रा करने की छूट देकर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक बड़ा कदम उठाया है. संभव है कि इस कदम के बाद मनचलों की हरकतें कुछ हद तक कम हो सकें.
इसी के साथ दिल्ली मेट्रो में माचिस और लाइटर ले जाने पर लगी पाबंदी भी हटा ली गई है. शुक्रवार को सीआईएसएफ ने ये दोनों फैसले लिए. माना जा रहा है कि बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षा को लेकर यह अहम कदम उठाये गए हैं. दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त अब वे अपने साथ आत्मरक्षा के लिए छोटा चाकू रख सकती हैं.
सीआईएसएफ के एक अफसर ने बताया कि पाबंदी के मद्देनजर शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर लाइटर, माचिस सरीखी चीजों का अंबार लग चुका है. इन चीजों की कभी गिनती भी नही की गई है. पर, हर दिन एक स्टेशन पर कम से कम सौ लाइटर और माचिस जब्त की जाती हैं. अफसरों के मुताबिक, इस संबंध में कई लेबर्स ने भी आग्रह किया था कि उनको यात्रा के दौरान अपने टूल्स साथ ले जाने होते हैं। ऐसे में हम टूल्स को चेक करते हैं और उसे ले जाने वाले पैसंजर का नाम रजिस्टर कर लेते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी पहचान आसानी से हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो