दामाद के सहारे कैसे अमेरिका पर राज करेंगे ट्रंप, जानना चाहेंगे आप ?
![]() |
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपने दामाद कुशनर के साथ : फ़ाइल फोटो :साभार |
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी परिवार मोह से बच नहीं पाए. एक आम हिन्दुस्तानी की तरह फैसला लेते हुए उन्होंने दामाद जैरेड कुशनर को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार बनाया है. कुशनर पेशे से प्रॉपर्टी डेवलपर और प्रकाशक हैं.
ट्रंप ने कानून और नैतिकता से संबंधित चिंताओं को भी इस मामले में दरकिनार ही कर दिया है. कुशनर, ट्रंप के चुनावी अभियान कार्यक्रम का हिस्सा थे. उनके पास कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बदलाव दल के बयान के मुताबिक, फ़ोर्ब्स का अनुमान है कि कुशनर अपने अभिभावकों और भाई के साथ संयुक्त रूप से करीब 1.8 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. वह प्रशासन में अपनी सेवाएं देने के एवज में वेतन नहीं लेंगे. बयान में कहा गया है कि 35 वर्षीय जैरेड व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ राइनस प्रीबस और मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन के साथ मिलकर ट्रंप के एजेंडे को कार्यान्वित करेंगे.
ट्रंप ने घोषणा की थी कि अभियान और बदलाव के दौरान जैरेड एक विश्वसनीय सलाहकार रहे और अपने प्रशासन में एक प्रमुख भूमिका में उन्हें लेने पर मुझे गर्व है. उन्होंने कहा कि वह उद्योग और राजनीति दोनों क्षेत्रों में काफी सफल रहे हैं. वह मेरे दल के एक अहम सदस्य होंगे, जैसा कि मैंने अमेरिकी नागरिकों को प्राथमिकता देने का महत्वाकांक्षी एजेंडा बनाया और उस पर अमल करता हूं.
कुशनर ने इस जिम्मेदारी का सम्मान के तौर पर स्वागत करते हुए कहा कि वह सेवा का यह अवसर पाकर अभिभूत हैं. कुशनर ने ट्रंप के चुनाव प्रचार में बहुत अहम भूमिका निभाई थी - और कहा जाता है कि प्रचार की डिजिटल रणनीति तैयार करने और उसके लिए की गई अहम नियुक्तियां उन्होंने ही तय की थी. अब राष्ट्रपति कार्यालय में भी उनका प्रभाव बढ़ेगा.
वे एक मशहूर प्रॉपटी डेवलेपर और न्यूयार्क ऑब्ज़र्वर अख़बार के प्रकाशक भी हैं. न्यूयॉर्क की गगनचुंबी इमारत, 666 फ़िफ़्थ एवेन्यू, उनकी ही है और महज़ 25 साल की उम्र में ही वो एक समय बहुत प्रभावशाली रहे न्यूयॉर्क ऑब्ज़र्वर अख़बार के मालिक बन गए थे. वो बहुत कट्टर यहूदी है और उनके दादा-दादी हिटलर के यहूदियों पर किए गए जनसंहार के किसी तरह बच निकले थे.
Comments
Post a Comment