बंगलुरू में फिर सरेराह हुई युवती से छेड़छाड़, वीडियो आया सामने

नए साल के जश्न में बंगलुरू में हुए हादसे को लोग भूले भी नहीं कि इसी शहर में सरेआम एक युवती के साथ छेड़छाड़ का एक नया वीडियो सामने आया है. कुछ सेकण्ड के इस विडियो को देख किसी भी इन्सान को गुस्सा आएगा.
यह विडियो बताता है कि बंगलुरू पुलिस किसी भी सूरत में सतर्क नहीं है. नए साल के जश्न के मौके पर जो कुछ हुआ, वह उसकी मौजूदगी में हुआ और पुलिस केवल दर्शक बनी रही. इस बार तो सन्नाटी सड़क पर लेकिन कालोनी के अंदर यही हादसा हुआ है.
नए साल पर हुए हादसे में कर्नाटक के गृह राज्य मंत्री का बयान बेहद निंदनीय था. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने तो यहाँ तक कह दिया था कि जहाँ पेट्रोल होगा, वहां तो आग लगेगी ही. उनके भी इस बयान की निंदा हुई. मामले का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया है. इतने शोर-शराबे के बीच आया यह नया विडियो निश्चित ही पुलिस को कठघरे में खड़ा करता है. एएनआई की ओर से जारी इस विडियो को आप भी देख सकते हैं.


Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो