अफसरों की पोल खोलती बीएसएफ जवान का यह वीडियो आप ने देखा क्या ?



बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. बीएसएफ ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि बीएसएफ जवानों को घटिया खाना दिया जा रहा है. तेजबहादुर ने बीएसएफ के आला अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं कि आला अफसर राशन को बाजार में बेच देते हैं. राजनाथ ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है.
तेज बहादुर ने बताया कि वीडियो पोस्ट करने से पहले उन्होंने अपने सीनियर कमांडरों को खाने से संबंधित शिकायत की थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. तेज बहादुर ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद मुझे बटालियन हेडक्वार्टर लाया गया जहां कमांडेट ने मुझे प्लंबर ड्यूटी पर लगा दिया.
उधर, बीएसएफ से जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक अपने 20 साल के करियर में उन्हें कई बार कड़ी सजा भी दी गई है. इस पर तेज बहादुर ने कहा कि गलतियां सभी करते हैं और सभी जवानों को उसकी सजा भी मिलती है. लेकिन मैंने इन सजाओं के बाद खुद को सुधारा है. अपनी गलतियों के बाद मुझे अपने काम के लिए 14 अवॉर्ड मिले हैं और मैंने देश के लिए अच्छे काम भी किए हैं. तेज बहादुर ने कहा कि मैं चाहता हूं इस मामले की जांच सीबीआई या एनआईए करे.
तेज बहादुर ने कहा कि बटालियन में मेरे साथी जवान भी खुश है कि मैंने यह कदम उठाया और वो सब भी मेरे साथ हैं. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी मुझे न्याय दिलवाएंगे, मुझे उन पर पूरा भरोसा है. मोदी ही कहते हैं सच बोलो मैं तुम्हारा साथ दूंगा. बहुत सी जगह बीएसएफ जवानों को अच्छा खाना मिलता है. यह इलाका संवेदनशील है यहां कोई भी आगे बढ़कर शिकायत नहीं करता. तेज बहादुर ने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया गया है. मेरे कमांडेट ने कहा कि जो तुमने किया है वो गलत है. तुम्हें उस वीडियो को वापस ले लेना चाहिए लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.


Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो