अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संकट में, आयकर ने शुरू की जाँच

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन: फ़ाइल फोटो :साभार 
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इस बार मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि जैन और उनकी पत्नी के मालिकाना हक वाली चार कंपनियों ने 2010 से 2016 के बीच 56 कागजी कंपनियों के जरिए गैरकानूनी ढंग से 16.39 करोड़ रुपये दूसरी जगह ट्रांसफर किए. आईटी डिपार्टमेंट की जांच में यह कहा गया है कि जैन की कंपनियों के कर्मचारियाें ने कोलकाता के हवाला ट्रेडर्स को कैश भेजा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर महकमे ने जैन को एक नोटिस भेजा है. यह नोटिस बीते साल 26 दिसंबर को भेजा गया था. यह नोटिस वित्त वर्ष 2011-12 के लिए भेजा गया है. यह वही साल है, जब सत्येंद्र ने कथित तौर पर अपनी सालाना आय 8 लाख रुपए बताई थी. बता दें कि जैन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. उधर, जैन ने हवाला कारोबारियों से अपने रिश्तों की बात को खारिज किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कागजी कंपनियों की ओर से दाखिल रिटर्न की जांच करने से इस हवाला ऑपरेटर लिंक का खुलासा हुआ. विभाग ने जब आरोपी हवाला ऑपरेटर जीवेंद्र मिश्रा और राजेंद्र बंसल से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि मिश्रा कागज पर चलने वाली अपनी कंपनियों के जरिए लोगों के पैसे ठिकाने लगाने के काम में शामिल थे. आयकर विभाग की जाँच  के मुताबिक, इन ऑपरेटर्स ने फर्जी कंपनियां बनाईं, फिर चेक और आरटीजीएस के जरिए जैन की कंपनियों के शेयर खरीदे. इस तरह से इन कंपनियों के जरिए अवैध रकम को वैध में तब्दील किया गया. यह भी आरोप है कि जैन ने कंपनियों के जरिए सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपये की जमीनें खरीदीं.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो