बाप के घटिया बयान को बर्दाश्त नहीं कर पाया ये बेटा और...

सपा नेता अबू आजमी के पुत्र फरहान आजमी अपनी पत्नी आयशा के साथ:साभार 

नए साल के जश्न में बंगुलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना पर समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी की लानत-मलामत उनके साहबजादे फरहान आजमी बर्दाश्त नहीं कर सके. उन्होंने और किसी पर तो नहीं लेकिन एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर जोरदार हमला बोला और अमर्यादित टिप्पणी की. 
फरहान एक्‍ट्रेस आयशा टाकिया के पति भी हैं और आयशा ने अपने ससुर के बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया था. पर, उनके पति ने उनकी साथी एक्‍ट्रेस ईशा गुप्‍ता को खरी खोटी सुनाई है. इस मसले पर ईशा के अलावा फरहान अख्‍तर, वरुण धवन, स्‍वरा भास्‍कर, तापसी पन्‍नू आदि ने भी ट्विट किया था और भर्त्सना की थी. 
नए साल के जश्‍न के दौरान बेंगलुरू में कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना पर आजमी ने कहा था- 'अगर कहीं पेट्रोल होगा और आग आएगी तो आग लगेगी ही. शक्‍कर गिरी होगी तो चींटियां वहां जरूर आएंगीं. अगर मेरी बहन-बेटी सूरज डूबने के बाद गैर मर्द के साथ 31 दिसंबर मनाये और उसका भाई या पति उसके साथ नहीं है, यह ठीक नहीं है.'
वे यहीं नहीं रुके थे. बोले-आधी पोशाक में देर रात पार्टी करना आंख मूंदकर पश्चिमी संस्कृति अपनाने जैसा है. यह कभी हमारी संस्कृति नहीं रही है. अच्छे परिवारों की औरतें चाहें वे महाराष्ट्र, गुजरात या उत्तर प्रदेश की हों, वे शालीन पोशाक पहनती हैं और अधिकतर अपने परिवार के साथ होती हैं. आजमी के इस बयान के बाद फिल्‍म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने विरोध जताया है.
एक्‍ट्रेस ईशा गुप्‍ता ने भी ट्विट किया और लिखा-' सिर्फ उस महिला पर आरोप लगना चाहिए, या कहें उस महिला को अपने आप पर आरोप लगाना चाहिए, जिसने अनजाने में अबु आजमी जैसे व्‍यक्ति को जन्‍म दिया.' ईशा ने एक और ट्वीट कर के कहा, ' मुझे नहीं लगता इसका संबंध धर्म से है, हमारा धर्म हमें नहीं बताता कि हमें क्‍या पहनना चाहिए. बल्कि छोटी सोच के व्‍यक्ति ऐसा तय करते हैं.'
ईशा के इस ट्वीट पर फरहान आजमी आग-बबूला हो गए और कहा- तन बेचकर दो रोटी जो कमाए उसे हम वेश्या नाम देकर ज़लील करते हैं, दूसरी ओर तन की नुमाइश कर करोड़ों कमाने वालों को सम्मानित क्यों ईशा गुप्ता? अन्य ट्विट में वे लिखते हैं-महिलाओं को आर्ट की आड़ में कभी तंदूरी मुरग़ी तो कभी झंडू बाम कहा जाता है, उसी गीत पर सोसायटी के शुभचिंतक विदेशी शराब की चुस्कियाँ लेते हैं..तब?

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?