इस बार भीम ने बढ़ाई पीएम की ताकत, जानिए कैसे हुआ यह सब !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार हाल ही में जारी एप 'भीम' के जरिए ऑनलाइन दुनिया के बादशाह बने हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर पर यह एप ट्रेंड कर रहा है. टॉप पर है.

प्ले स्टोर की तस्वीर :साभार
प्रधानमंत्री ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित डिजीधन मेले, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर नकद रहित भुगतानों के लिए भीम नाम का ऐप लॉन्च किया था. पिछले ही सप्ताह की बात है यह. एंड्राइड के ऐप के लिए बने गूगल प्ले स्टोर भीम ऐप टॉप पर पहुँच चुंका है.

आपको बता दें की 2 एमबी के इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर के टॉप फ्री ऐप्स के सेक्शन में नंबर एक स्थान प्राप्त कर लिया है. भीम ऐप ने 30 दिसंबर को अपनी लॉन्च के बाद से 10,00,000 से 50,00,000 के बीच डाउनलोड किये गए हैं. एप बेहद छोटा है और मात्र 2 एमबी डाउनलोड साइज़ में है.

भीम ऐप के बारे में ख़ास बात ये है की एक अंगूठा छाप व्यक्ति भी अब नकद रहित भुगतान कर पायेगा. नरेन्द्र मोदी ने इसे टेक्नोलॉजी की देन बताया है. भीम ऐप को नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बनाया है. भीम को इस्तमाल करने वाले लोगों ने भी इसके बारे में बहुत अच्छी बातें कहीं हैं.
इस एप के कुछ खास फीचर
  • ऐप के जरिए हर तरह के ईपेमेंट किये जा सकेंगे, परचून की दुुकान वाले को पैसे देने से लेकर जीवन बीमा, होम लोन, स्कूल फीस, मेट्रो कार्ड रिचार्ज आदि सभी छोटे-बड़े कामों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.
  • भीम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसके लिए मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत नहीं है. बेसिक फीचर फ़ोन का इस्तमाल करने वाला रिक्शेवाला भी इसका इस्तमाल कर सकता है.
  • अनपढ़ लोगों को ख़राब नज़र से देखा जाता था. डॉक्टर आंबेडकर का उद्देश्य था गरीबों और पिछड़ी जाती के लोगों का सशक्तिकरण और ये काम भीम ऐप करेगा. इसमें अंगूठा लगाकर भी आप भुगतान कर सकेंगे.
  • भीम का इस्तमाल आपको लकी ड्रा में इनाम भी जिता सकता है. ये कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम है.
  • भीम ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको पेटीएम, फ्रीचार्ज, यूपीआई या कोई अन्य ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. मतलब आपके फ़ोन की स्पेस बचेगी.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?