यूपी समेत पांच राज्यों में बजी चुनावी दुंदुभि, पढ़िए पूरा ब्यौरा
उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनावी दुंदुभि बज चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं. आप भी जानिए पूरा ब्यौरा....
राज्यों में हो रहे हैं चुनाव और सीटें
उत्तर प्रदेश – 403, पंजाब – 117, उत्तराखंड – 403, गोवा – 40, मणिपुर – 60
कब ख़त्म हो रहा किस विधान सभा का कार्यकाल
गोवा, मणिपुर और पंजाब विधान सभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च और उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है.
सुरक्षा इंतज़ाम
गोवा, मणिपुर और पंजाब विधान सभा का कार्यकाल 18 मार्च 2017, उत्तराखंड का 26 मार्च और उत्तर प्रदेश विधान सभा का कार्यकाल 27 मई 2017 को समाप्त हो रहा है.
सुरक्षा इंतज़ाम
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में करीब 85 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे. इसके अलावा करीब 100 कंपनी सुरक्षा बल राज्यों से लगेंगे.
मतदान की तारीख
गोवा और पंजाब में मतदान 4 फरवरी को.
उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को होगा.
मणिपुर में मतदान दो चरणों में क्रमशः 4 मार्च और 8 मार्च 2017 को होगा.
उत्तर प्रदेश में 403 सीटों का चुनाव 7 चरणों में कराया जायेगा.
पहला चरण – 11 फरवरी 2017 (73 सीटों पर)
दूसरा चरण – 15 फरवरी 2017 (67 सीटों पर)
तीसरा चरण – 19 फरवरी 2017 (69 सीटों पर)
चौथा चरण – 23 फ़रवरी 2017 (53 सीटों पर)
पांचवा चरण – 27 फ़रवरी 2017 (52 सीटों पर)
छटा चरण – 4 मार्च 2017 (49 सीटों पर)
सांतवा चरण – 8 मार्च 2017 (40 सीटों पर)
सभी राज्यों की मतगणना 11 मार्च को एक साथ होगी
मतदान की तारीख
गोवा और पंजाब में मतदान 4 फरवरी को.
उत्तराखंड में मतदान 15 फरवरी को होगा.
मणिपुर में मतदान दो चरणों में क्रमशः 4 मार्च और 8 मार्च 2017 को होगा.
उत्तर प्रदेश में 403 सीटों का चुनाव 7 चरणों में कराया जायेगा.
पहला चरण – 11 फरवरी 2017 (73 सीटों पर)
दूसरा चरण – 15 फरवरी 2017 (67 सीटों पर)
तीसरा चरण – 19 फरवरी 2017 (69 सीटों पर)
चौथा चरण – 23 फ़रवरी 2017 (53 सीटों पर)
पांचवा चरण – 27 फ़रवरी 2017 (52 सीटों पर)
छटा चरण – 4 मार्च 2017 (49 सीटों पर)
सांतवा चरण – 8 मार्च 2017 (40 सीटों पर)
सभी राज्यों की मतगणना 11 मार्च को एक साथ होगी
इस विधानसभा चुनाव की खासियत5 राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.
1 लाख 85 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे.
पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियां पोस्टर पर दी जाएंगी. इस पर नियमों का उल्लेख होगा.
बूथ पर वोटर्स की मदद के लिए गाइड होंगे.
गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा.
दिव्यांग वोटरों के लिए अगल व्यवस्था होगी.
690 में से 133 सीटें एससी और 23 एसटी के लिए सुरक्षित हैं.
उम्मीदवारों के लिए नियम
उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए.
चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी.
उम्मीदवारों को बताना होगा कि उनके नाम पर कोई बकाया नहीं है.
बैंक में खाते खुलवाने होंगे. 20 हजार से ज्यादा खर्च करने पर चैक से पेमेंट करना होगा.
यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में उम्मीदवार 28 लाख खर्च करपाएंगे, जबकि गोवा और मणिपुर में 20 लाख खर्च कर पाएंगे.
Comments
Post a Comment