यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव कब ? फैसला आज होगा


उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ भारत निर्वाचन आयोग की एक अहम बैठक मंगलवार को तय है. उम्मीद है कि इस बैठक के बाद कभी भी इन राज्यों में चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है.
बोर्ड परीक्षाओं की वजह से अब आयोग को इसे घोषित करने की नैतिक जिम्मेदारी भी आ गई है. असल में सभी चुनाव मार्च के पहले सप्ताह तक समाप्त हो जाएंगे, तभी बोर्ड इम्तहान प्रभावित नहीं होंगे. अब तक का इतिहास बताता है कि यूपी को छोड़ बाकी सभी राज्यों में एक साथ, एक ही दिन में मतदान हो जाएंगे. यूपी में छह-सात चरणों में चुनाव कराना होगा. इस सूरत में समय बिल्कुल नहीं है. कम से कम 21 दिन प्रचार के लिए देने की अनिवार्यता भी है. 
बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था की जाएगी समीक्षा की जाएगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के चरणों से जुड़ी सारी तैयारी हफ्ते भर पहले ही पूरी कर ली है. सोमवार को चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली थी.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने है. पांचों राज्यों में चुनावी चरणों को आयोग ने अंतिम रूप भी दे दिया है. यूपी सहित दो राज्यों के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम देर से मिलने से घोषणा में इतनी देरी हुई है.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?