सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व नौकरशाह विनोद राय को सौंपी बीसीसीआई

अब पूर्व नौकरशाह विनोद राय चलाएंगे बीसीसीआई

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के संचालन के लिये पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रशासनिक समिति नियुक्त कर दिया है. इस समिति में इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के अधिकारी विक्रम लिमये, महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुलजी भी शामिल की गई हैं. न्यायालय ने खेल मंत्रालय के सचिव को एक प्रशासक नियुक्त करने का केन्द्र का अनुरोध भी ठुकरा दिया है.

न्यायालय ने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को बीसीसीआई में कोई भी पद ग्रहण करने से वंचित करने संबंधी पहले सुनाये गये अपने निर्णय का हवाला देते हुए ये फैसला लिया. अदालत ने  कहा कि ‘बीसीसीआई के अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाली आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे.’ बीसीसीआई के अनिरूद्ध चौधरी, आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले तीसरे सदस्य होंगे.

इससे पहले सुनवाई में न्यायालय ने बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर समेत अजय शिर्के को भी उनके पद से हटा दिया था. नए प्रशासक बीसीसीआई सीओओ के सहयोग से लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें लागू करवाएंगे और सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे. अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अनियमितता का मामला काफी दिनों से सुर्ख़ियों में रहा है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश लोढ़ा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की सिफारिशें न मानने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बीते दिनों हटा दिया था.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी