भाजपा ने यूपी के लिए जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या ख़ास

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह : फ़ाइल फोटो
भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने घोषणापत्र को ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम दिया. घोषणापत्र की तीन खास बातें यह रहीं कि इनमें मोदी के डिजिटल इंडिया की छवि दिखी. शाह ने सीएम अखिलेश यादव की योजनाओं को नई सूरत देने का वादा किया. इसके साथ ही भाजपा ने राम मंदिर बनाने के संकल्प को दोहराया.
शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की योजनाओं जाति आधारित हैं. भाजपा इसे बदलेगी और सभी के लिए समान रूप से लागू करेगी. शाह ने कहा, ‘यूपी की जनता मोदी का साथ देगी और भाजपा पांच साल में यूपी का चेहरा बदल देगी.’ शाह ने अपने बयान पर विराम लगाने से पहले राम मंदिर को बनाने का संकल्प भी दोहराया.

भाजपा के संकल्पपत्र की ख़ास बातें

  • राम मंदिर बनाएंगे।
  • पुलिस के डेढ़ लाख खाली पद भरे जाएंगे।
  • पलायन के लिए कलेक्टर को जिम्मेदार माना जाएगा।
  • स्टार्टअप के लिए यूपी के युवाओं को बड़ा प्लेटफॉर्म देंगे।
  • सभी लोगों की एफआईआर लिखी जाएगी।
  • किसानों को कर्ज पर ब्याज नहीं।
  • गन्ना बेचते ही 14 दिन का चेक।
  • मशीनी कत्लखानों पर रोक लगेगी।
  • खनना माफिया के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स बनाया जाएगा।
  • 15 साल में हुए अवैध खनन का खुलासा होगा। कार्रवाई की जाएगी।
  • भूमिहीन कृषि मजदूरों को दो लाख का बीमा दिया जाएगा।
  • वर्ग तीन और वर्ग चार की भर्तियों से इंटरव्यू समाप्त किए जाएंगे। सीधे मेरिट के जरिए नौकरी मिलेगी।
  • 150 करोड़ से डेरी उद्योग को बढ़ावा देंगे।
  • डायल 100 को अपडेट करेंगे, सूचना मिलते ही 15 मिनट में पुलिस पहुंचेगी।
  • सभी स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त वाईफाई दिया जाएगा।
  • 40 हजार से ज्यादा अपराधी 45 दिनों में जेल जाएंगे।
  • धान को शत-प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे।
  • प्रदेश में 25 नए मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोले जाएंगे।
  • पांच साल में पूरे यूपी को 24 घंटा बिजली देंगे।
  • 90 फीसदी नौकरी यूपी के युवाओं को देने का प्रावधान करेंगे।
  • बिना भेदभाव युवाओं को लैपटॉप देंगे। साथ ही एक साल तक डाटा फ्री रहेगा।
  • हर घर में एलपीजी पहुंचाएंगे।
  • हर गांव को मिनी बस सेवा से जोड़ा जाएगा।
  • पूर्वांचल के कई जिलों में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। कई एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे।
  • पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास मोर्चा का गठन करेंगे।
  • प्रदेश में मेट्रो का विस्तार करेंगे।
  • गरीब कल्याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद करेंगे।
  • 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क करेंगे।
  • 500 करोड़ छात्रवृत्ति कोष गरीब छात्रों के लिए बनेगा।
  • महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में तीन महिला थाने बनाए जाएंगे। टास्क फोर्स भी बनाया जाएगा।
  • विधवा पेंशन की राशि एक हजार की जाएगी। विधवा पेंशन के लिए उम्र सीमा खत्म की जाएगी।
  • 25 हजार गांव में पांच साल में बैंक सेवाएं देंगे।
  • ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की राय लेंगे। सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे।
  • शिक्षा मित्रों की समस्या छह महीने में खत्म करेंगे।
  • छह एम्स बनाने की व्यवस्था करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी