कैशलेस भारत में मददगार होगा मोदी सरकार का यह धमाका

प्रतीकात्मक फोटो:साभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब देश को स्मार्ट बनाकर ही छोड़ेंगे. इसीलिए उन्होंने दो हजार रुपये में फोन देने की योजना बना ली है. अगर ऐसा होता है तो यह बड़ा काम होगा. सरकार का यह कदम निश्चित तौर पर कैशलेस भारत बनाने में बहुत मददगार होगा. 

सरकार यह जानती है कि देशवासियों को डिजिटल फ्रेंडली बनाने के लिए शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी सभी को सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध कितना जरूरी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी सरकार ने इस संबंध में देश के सभी मोबाइल फोन निर्माताओं से दो हजार रुपए से कम कीमत वाले डिजिटल ट्रांजेक्शन में सक्षम स्मार्टफोन बनाने की अपील की है.

जानकरी के अनुसार, बीते दिनों नीति आयोग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सरकार ने देश की मोबाइल फोन निर्माताओं कंपनियों से कम कीमत वाले ऐसे फोन बनाने को कहा जो डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में सक्षम हों.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई नियम लेकर आई है, जोकि अच्छी तरह काम भी कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने महसूस किया कि बाजार में कम कीमत वाले स्मार्टफोन नाम मात्र ही हैं. वर्तमान में भारतीय बाजार में 3जी स्मार्ट फोन करीब 2500 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलते हैं, वहीं 4जी स्मार्टफोन की कीमत और भी ज्यादा है.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो