कश्मीर में जीआरईएफ कैम्प पर हमला, तीन मौतें, सेना अलर्ट

प्रतीकात्मक फोटो 

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी से सिर्फ दो किलोमीटर दूरी पर स्थित बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला एलओसी से सटे इलाके में स्थित कैंप पर देर रात  हुआ है. इस हमले में 3 कर्मचारियों की मौत की खबर है. तीनों ही जीआरईएफ के लिए काम कर रहे मजदूर बताए जा रहे हैं.

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अब कैंप के अंदर से फायरिंग की आवाज नहीं आ रही है. अभी तक आतंकियों का भी पता नहीं लग पाया है. कश्मीर में सेना के सभी कैंपों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. जीआरईएफ, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा है और सीमा से सटे इलाकों में सड़क निर्माण के काम में लगा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात बटाल गांव में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. गांववालों ने 2-3 आतंकी देखे जाने का दावा किया है. आतंकियों की पीठ पर बैग भी थे. आतंकियों ने इंजीनियरिंग फोर्स कैंप को निशाना बनाया.

जिस कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है वो एलओसी से दो किलोमीटर दूर है. इस आतंकी हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट किया गया. सीमा पार आतंकियों के जमावड़े पर भी नजर रखी जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो