वैश्विक आतंकी हमजा के बारें में कुछ ख़ास बातें, आप भी जानिए
![]() |
अमेरिका ने इसी हमजा को घोषित किया वैश्विक आतंकी: फ़ाइल फोटो :साभार |
अमेरिका ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. ऐसे में बरबस उसके बारे में जानने की इच्छा किसी की भी हो सकती है. आप भी जानिए आखिर कौन है हमजा? कैसे बना आतंकी सरगना? क्या है उसकी भूमिका?
सर्वविदित है कि उसके पिता अलकायदा संस्थापक ओसमा बिन लादेन को अमेरिका ने एक गुप्त आपरेशन में 2011 में मार गिराया था. वह उस ज़माने में पाकिस्तान में छिपा हुआ था.
- अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, हमजा बिन लादेन एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है. उसने अमेरिकी नागरिकों को घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी है.
- साल 2015 में हमजा का एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वह पश्चिमी देशों की राजधानियों में आतंकी हमले कराने की बात कहते सुना गया था. बीते साल भी उसका एक ऑडियो सामने आया जिसमें वह अमेरिका से बदला लेने की धमकी दे रहा है.
- हमजा ने आतंकियों से ग्रुप में हमला करने के बजाय अलग-अलग और अकेले किसी जगह को निशाना बनाने की अपील की थी. उसने अमेरिका, फ्रांस, इजराइल को निशाना बनाने को कहा.
- हमजा ओसामा बिन लादेन का सबसे चहेता बेटा था. एक ब्रिटिश नेता ने उसे एक बार क्राउन प्रिंस ऑफ टेरर कहा था.
- साल 2011 में अमेरिकी फौज ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान में ओसामा को मार गिराया तो हमजा ने पिता की मौत का बदला लेने की कसम खाई थी.
- ओसामा की नौत के बाद उसके इजिप्ट के डिप्टी कमांडर अयमन अल-जवाहिरी ने अलकायदा की बागडोर अपने हाथ में ले ली, लेकिन हमजा एक सक्रिय साजिशकर्ता रहा
- साल 2014 में जवाहिरी ने ही हमजा के अलकायदा में शामिल होने का ऐलान किया और कहा कि वह अब इस संगठन का आधिकारिक सदस्य है.
- ओसामा के घर कार्रवाई के दौरान अमेरिकी नेवी सील को कुछ चिट्ठियां मिलीं थीं. जिनमें हमजा ने अलकायदा के सऊदी प्रमुख से खुद को ट्रेनिंग देने की अपील की थी.
- कहा जा रहा है कि जब साल 2009 में हमजा ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद इलाके में स्थित ठिकाने के पते पर चिट्ठी लिखी थी. उस वक्त वे दोनों आठ साल से नहीं मिले थे.
- ओसामा बन लादेन अपने बेटे को उत्तराधिकारी बनाने की कोशिश में था. उस वक्त हमजा ईरान में नजरबंद था. ओसामा उसे अलकायदा नेता बनाना चाहता था.
Comments
Post a Comment