कुछ नए फीचर्स के साथ आ रहे हैं 100 के नोट, पुराने भी चलते रहेंगे

प्रतीकात्मक फोटो : साभार

भारतीय रिजर्व बैंक सौ रुपये के नए नोट बाजार में उतारने का ऐलान किया है. इस नोट में कई विशेषताएं होंगी. सुरक्षा की दृष्टि से भी इसमें कई उपाय किये गए हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि आने वाला नोट बाजार में मौजूद नोट से अलग होगा. पर, पुराने सौ के नोट भी चलते रहेंगे.
रिजर्व बैंक के मुताबिक ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे. इन नोटों में जहां सीरियल नंबर लिखा होता है, उसके पीछे इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा. 100 रुपये के नए नोट में ये ‘आर’ उभरा होगा. नोट में जो विशेषताएं होंगी, उसमें नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा. इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे.
आरबीआई के सहायक सलाहकार अजित प्रसाद ने एक बयान जारी कर बताया, “100 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इस नोट के पिछले हिस्से में साल 2017 छपा होगा. नए नोटों में बाकी फीचर पहले जैसे ही होंगे सिर्फ ये एक बदलाव के बारे में तय किया गया है. इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे.
रिजर्व बैंक ने अधिसूचना में कहा कि 100 रुपये के नए नोटों में दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी में ‘आर’ लिखा होगा और नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर उर्जित आर पटेल का साइन होगा. वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई 20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है.
500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए आम लोगों को फिर से एक मौका मिलने की खबरों को सरकारी सूत्रों ने खारिज कर दिया है. इसके विपरीत सरकार अब पुराने नोट मिलने पर अब 10 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. ऐसे में अब जिस किसी के पास पुराने 500 और 1000 के नोट हैं वो इनको बदलने का विचार त्याग दें.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?