पूरे उत्तराखंड और यूपी के 11 जिलों में आज शाम थम जाएगा प्रचार
![]() |
फ़ाइल फोटो साभार |
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिम उत्तर प्रदेश की 73 सीटों के लिए मतदान 11 फरवरी को संपन्न हुआ था. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार और रैलियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
![]() |
उत्तराखंड विधान सभा: फ़ाइल फोटो: साभार |
वहीं, उत्तराखंड में भी आज शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएंगे. उत्तराखंड में 69 सीटों पर मतदान बुधवार को ही है. आखिरी दिन के प्रचार में तमाम दलों के दिग्गज मैदान में हैं. यहाँ कुल 70 सीटों पर चुनाव हो रहा था लेकिन कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत के बाद आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान टाल दिया है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिन 11 जिलों में मतदान हैं उनमें सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर संभल रामपुर बरेली अमरोहा पीलीभीत खीरी शाहजहांपुर और बदायूं शामिल हैं. दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी जबकि दूसरे नम्बर पर रही बसपा को 18 भाजपा को 10 कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी.
दूसरे चरण की तमाम सीटों के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार की अगुवाई की और जहां एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत दर्जन भर मंत्री भी भगवा बिग्रेड की संभावनाएं चमकाने में जुटे रहे तो वहीं कांग्रेस सपा गठबंधन की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने धुआंधार प्रचार किया.
दूसरे चरण की तमाम सीटों के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार की अगुवाई की और जहां एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत दर्जन भर मंत्री भी भगवा बिग्रेड की संभावनाएं चमकाने में जुटे रहे तो वहीं कांग्रेस सपा गठबंधन की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने धुआंधार प्रचार किया.
बसपा मुखिया मायावती पार्टी के अभियान को लगभग अकेले दम पर आगे बढ़ाने में लगी रही. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्र और नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी हाथी के लिए प्रचार किया.
Comments
Post a Comment