20 फरवरी से 50 हजार और 13 मार्च से जितना मन आये, बैंक से निकालिए
मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि बचत खाते से कैश निकालने की सीमा दो चरणों में धीरे-धीरे खत्म कर दी जाएगी. 20 फरवरी से कैश निकासी की सीमा को हफ्ते में 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा और 13 मार्च के बाच नकद निकासी पर लगी यह सीमा पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी.
श्री पटेल ने बताया कि 27 जनवरी तक 9.92 लाख करोड़ रुपये मूल्य के करेंसी नोट सर्कुलेशन में डाले गए हैं. बता दें कि नोटबंदी के बाद नए नोटों की किल्लत की वजह से बैंक खाते से हफ्ते भर में अधिकतम 24 हजार रुपये की सीमा तय कर रखी थी.
कैश निकासी की इस सीमा से बाजार में कारोबार कम होने की शिकायत आ रही थी और इस वजह कई जानकार मंदी की ओर भी इशारा कर रहे थे. शायद इन्हीं आशंकाओं के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने जीडीपी विकास दर का अनुमान पिछले साल के 7.4 फीसदी से घटाकर इस साल 6.9% कर दिया.
संभावना जताई जा रही थी कि आज की समीक्षा में रिजर्व बैंक होम लोन समेत कई अन्य मामलों में रहत दे सकता है. पर, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
Comments
Post a Comment