प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूपी के लखीमपुर में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बरसे. सवालों की झड़ी लगा दी. आप भी पढ़िए क्या कहा प्रधानमंत्री ने जनता से और कैसे हमले किये विपक्ष पर. एक-एक बात पढ़िए यहाँ बिन्दुवार....
 |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : फ़ाइल फोटो :साभार |
- पहले चरण का ये रुख साफ़ कर गया कि कितने ही गठबंधन कर लो, आपके पाप धुलने नहीं वाले हैं.
- जेल से गैंग चलती है, हर दिन बलात्कार होते हैं, इसे आप अखिलेश का काम कहेंगे या सपा का कारनामा?
- आज दिल्ली में एक ऐसा भाई बैठा है आपका, जो आपकी सेवा, रक्षा करना चाहता है, आप बस मौका दीजिए.
- कांग्रेस से गठबंधन कर सपा और सीएम ने लोहिया की तौहीन करी है जिन्होंने कांग्रेस का सदैव विरोध किया.
- ये सत्ता के नशे में ऐसे डूबे हुए हैं की इनको काम नज़र ही नहीं आता है. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना आज़ाद भारत में अकेली योजना है जो पहले कभी न की गयी है.
- हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है और वहां 50-60 प्रतिशत किसानों की फसल का बीमा है. क्या वजह है की उत्तर प्रदेश में ये नहीं हो सकता? सिर्फ 14% का बीमा है उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश में ऐसा क्यूँ नहीं हो सकता?
- क्या किसान बीमा में भी आप मेरा तेरा करोगे? किसान गेहूं बोता है तो सोचता है की गेहूं किसके पेट में जायेगा?
- आपको कारनामों की आदत है, कार्यों की नहीं!
- भारत सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस देती है और राज्य सरकारों को उसकी राशि देती है. भाजपा सरकार शासित राज्यों में 50-60 प्रतिशत फसल सरकार खरीद लेती हैं और दाम गिरने नहीं देती. उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ 3 प्रतिशत खरीदती है. ये किसानों के साथ अन्याय है की नहीं है?
- जिन्होंने देश को लूटा और जिन्होंने उत्तर प्रदेश को लूटा, वो जब मिल जाएँ तो क्या होगा!
- उत्तर प्रदेश में डीएम बनने के लिए 70 लाख रुपये देने पड़ते हैं. ये काम बोलता है? वो 70 लाख लाएगा कहाँ से? आप ही से वसूलेगा न? कोई अफसर खनन वाले को पकडे तो उसे सस्पेंड कर दो. ये काम बोलता है?
- जब मैडम मायावती की सरकार थी, तो 2010 और 2012 के बीच में यूपी के 23 गाँव में बिजली का काम हुआ जहाँ बिजली थी ही नहीं. उसके बाद बारी आई राजकुमार की. यूपी में 1500 गाँव अँधेरे में हैं. उन्होंने सिर्फ 3 गाँव का काम किया, मैडम ने 23 गाँव में काम किया. काम खुद बोलता है. मोदी के पीएम बनने के बाद 2 साल में 1364 गाँव में बिजली आई. काम बोलता है.
- नौजवानों को उनके ही गाँव में काम मिले मुझे ऐसे विकास के मॉडल के साथ काम करना है.
- आज भी मेरी गरीब माँ जब लकड़ी का चूल्हा जला के खाना बनती है तो 400 सिगरेट का धुआं उस माँ के शरीर में जाता है.
- मैं गरीबी में पैदा हुआ और गरीबी को जिया है और इसलिए गरीबों के लिए कुछ करना चाहता हूँ.
- मेरे पीएम बनने के बाद 1 करोड़ 80 लाख माँओं को गैस का कनेक्शन दिया. मेरी सरकार देश के गरीबों के हक को सुरक्षित करना चाहती है.
- अगर सरकार में नौकरी चाहिए, 100 लोगों की नौकरी, 1 लाख लोगों का इंटरव्यू. 3 बाबु बैठे होते हैं. एक दरवाज़े से आकर दूसरे से निकल जाता है, 30 सेकंड लगते हैं. ऐसा कौनसा एक्सरे मशीन है जो 30 सेकंड में इंटरव्यू कर लेता है? पीएम बनने के बाद मैंने फैसला किया की तीसरे और चौथे वर्ग के मुलाजिम के कोई इंटरव्यू नहीं होंगे. कंप्यूटर बताएगा कौन ऊपर है! इंटरव्यू नहीं होगा तो विधवा माँ के बेटे को नौकरी मिलेगी की नहीं? लेकिन उत्तर प्रदेश सरकर ने ऐसा नहीं किया.
- भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ मैंने लडाई छेड़ी है. 8 नवम्बर रात 8 बजे टीवी पर आकर मैंने कह दिया, 1000 और 500 की नोट वाले…अभी भी उनको नींद नहीं आती है. बेईमानी का पैसा वापस आना चाहिए की नहीं चाहिए? गरीब को हव मिलना चाहिए की नहीं मिलना चाहिए? मैं न रुकने वाला हूँ और न झुकने वाला हूँ!
- कांग्रेस के वक़्त हर कोई पूछता था, हेलीकाप्टर, सीडब्लूजी, हेलीकाप्टर और सिचाई में कितना गया लेकिन मोदी से हर कोई पूछ रहा है की कितना आया? मेरी ये लडाई छोटे व्यापारियों से नहीं है, मेरी लड़ाई उनसे है जो पद पर बैठे हैं और पद का दुरूपयोग किया है, चाहे बाबू हो या थाणे दार हो, मेरी लड़ाई इन ठेकेदारों से है.
- इनके गठबंधन होने के बाद 3 एमएलसी का चुनाव हुआ और तीनों हम जीत गए. काम बोलता है भाइयों बहनों, काम बोलता है!
Comments
Post a Comment