यूपी: पहले चरण के मतदान वाले इलाके में सिर्फ 77 महिला प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश विधान सभा : फोटो साभार

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों के तहत पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है. अभी तक लगभग 25 फ़ीसदी मतदान की सूचना है. इस चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटेंशामिल हैं.  जानिए इन इलाकों के बारे में कुछ जरूरी तथ्य...
  • पहले चरण के चुनाव में कुल 839 उम्मीदवार
  • मतदान के लिए 14514 पोलिंग बूथ
  • कुल 2 करोड़ 60 लाख 17 हजार 128 मतदाता 
  • एक करोड़ 42 लाख 76 हजार 128 पुरुष मतदाता
  • एक करोड़ 17 लाख 76 हजार 308 महिला मतदाता 
  • पहले चरण में 77 महिला प्रत्याशी
  • मतदाताओं के लिहाज से सबसे बड़ी विधानसभा- साहिबाबाद (ग़ाज़ियाबाद) 
  • मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटी विधानसभा- जलेसर (एटा)
  • 2362 डिजिटल कैमरे और 1526 वीडियो कैमरे, 2857 जगहों पर वेब कास्टिंग का इंतजाम
  • कुल 826 कंपनी अर्धसैनिक बल
  • 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 हेड कांस्टेबल और 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो