भारत की इस पहल से घबराया पाकिस्तान, आप भी जानिए

पाक पीएम के सहयोगी सरताज अजीज: फ़ाइल फोटो: साभार
पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत की वजह से हिन्द महासागर में सुरक्षा का खतरा पैदा हो गया है.उन्होंने कहा कि भारत द्वारा परमाणु शक्ति के लगातार विस्तार की वजह से यह हालात बने हैं. 
सरताज अजीज इस बात से बेहद चिंतित हैं. कराची में आयोजित एक अंतरारष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अजीज ने कहा कि हिंद महासागर में परमाणु परीक्षण से पूरा क्षेत्र अस्थिर होगा. ये खतरा भविष्य में और बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि विदेशी सेना द्वारा सैन्यीकरण, सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार, मिसाइल क्षमताओं को बढ़ाने से हिंद महासागर की सुरक्षा को भारी खतरा है. 

बीते दिनों पाकिस्तान के अखबार 'द डॉन' ने लिखा था कि भारत ने एक 'सीक्रेट न्यूक्लियर सिटी' बनाई है. जिसके चलते दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन बिगड़ने का खतरा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आरोप लगाया है कि भारत ने परमाणु हथियारों का जखीरा जमा किया है. उनका आरोप है कि भारत ने अंतर-महाद्वीपीय मिसाइलों का परीक्षण भी किया है.

उल्लेख जरूरी है कि इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज इस्लामाबाद की तरफ से पिछले साल एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी. जिसमें कहा गया था कि भारत के पास 356 से 492 न्यूक्लियर बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है.

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?