पन्नीर सेल्वम पार्टी से बर्खास्त, पलनीसामी विधायक दल के नेता बने
तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम: फ़ाइल फोटो |
ऐसे में आसान दिख रही पन्नीर सेल्वम के राह कठिन हो सकती है. अब काफी कुछ चीजें राज्यपाल के हाथ में आ चुकी हैं. देखना रोचक होगा कि वे क्या फैसला लेते हैं. माना जा रहा है कि पन्नीर सेल्वम को केंद्र सरकार का समर्थन भी मिल सकता है.
अलग पार्टी बना सकते हैं पन्नीरसेल्वम
अगर पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके का साथ हासिल नहीं कर पाए और अगर वे विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहे तो अलग पार्टी बना सकते हैं. ये ही नहीं वे अलग पार्टी बना कर बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन भी कर सकते हैं.
पलनीसामी बने विधायक दल के नए नेता
शशिकला के जेल जाने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि शशिकला गुट की ओर एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरई प्रतिनिधित्व करेंगे. थंबीदुरई ने फैसला आने से पहले मंगलवार सुबह शशिकला से मुलाकात भी की थी. लेकिन बाद में ई पलनीसामी को एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
पन्नीरसेल्वम ऐसे बना सकते हैं सरकार
शशिकला के जेल जाना पन्नीरसेल्वम के लिए बड़ा रास्ता बना सकता है. एआईएडीएमके में पन्नीरसेल्वम कई नेताओं से संपर्क में हैं. राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री अभी वे ही हैं. ऐसे में राज्यपाल उन्हें फ्लोर टेस्ट के लिए बुला सकते हैं. अगर उन्होंने बहुमत साबित कर दिया तो सीएम बनना तय है.
क्या लग सकता है राष्ट्रपति शासन
राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राजनैतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. केंद्र से सत्ता चलाने के बहाने बीजेपी राज्य में शासन का विकल्प तलाश सकती है. पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ कहा था कि केंद्र सरकार तो नहीं लेकिन केंद्र सरकार में कुछ मंत्री तमिलनाडु में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
अगर पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके का साथ हासिल नहीं कर पाए और अगर वे विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहे तो अलग पार्टी बना सकते हैं. ये ही नहीं वे अलग पार्टी बना कर बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन भी कर सकते हैं.
पलनीसामी बने विधायक दल के नए नेता
शशिकला के जेल जाने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि शशिकला गुट की ओर एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरई प्रतिनिधित्व करेंगे. थंबीदुरई ने फैसला आने से पहले मंगलवार सुबह शशिकला से मुलाकात भी की थी. लेकिन बाद में ई पलनीसामी को एआईएडीएमके के विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
पन्नीरसेल्वम ऐसे बना सकते हैं सरकार
शशिकला के जेल जाना पन्नीरसेल्वम के लिए बड़ा रास्ता बना सकता है. एआईएडीएमके में पन्नीरसेल्वम कई नेताओं से संपर्क में हैं. राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री अभी वे ही हैं. ऐसे में राज्यपाल उन्हें फ्लोर टेस्ट के लिए बुला सकते हैं. अगर उन्होंने बहुमत साबित कर दिया तो सीएम बनना तय है.
क्या लग सकता है राष्ट्रपति शासन
राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राजनैतिक अस्थिरता का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. केंद्र से सत्ता चलाने के बहाने बीजेपी राज्य में शासन का विकल्प तलाश सकती है. पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ कहा था कि केंद्र सरकार तो नहीं लेकिन केंद्र सरकार में कुछ मंत्री तमिलनाडु में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
शशिकला के जेल जाने के बाद तस्वीर और साफ होगी
माना जा रहा है कि शशिकला कभी भी सरेंडर कर सकती हैं. वे तभी तक बाहर हैं, जब तक सत्ता पर अपनी पकड़ सुनिश्चित नहीं कर लेती. हालाँकि, अब उनके लिए भी यह आसान नहीं है. जैसे ही विधायक रिजोर्ट से छूटेंगे, तस्वीर एकदम से साफ हो जाएगी.
Comments
Post a Comment