बसपा प्रमुख कानपुर में: विपक्ष में बैठेंगे लेकिन भाजपा से न समर्थन लेंगे, न ही देंगे

बसपा सुप्रीमो मायावती: फ़ाइल फोटो साभार


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी बहुमत के लायक सीटें नहीं जीत पाएगी तो विपक्ष में बैठेगी लेकिन बीजेपी के साथ किसी तरह का गठबंधन कभी नहीं करेगी. ये बीजेपी ही है जो सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैला रही है.
मायावती ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में बीएसपी उम्मीदवारों को झमाझम वोट पड़ा है. 
बीएसपी नंबर एक रहेगी, मतलब सबसे ज्यादा सीट उसे मिलेंगी और कल दूसरे चरण में भी बीएसपी को झमाझम वोट पड़ने वाले हैं. माया ने कहा कि ये मैं हकीकत बता रही हूं बीजेपी अध्यक्ष की तरह हवा-हवाई नहीं कह रही हूं. बीजेपी को सबसे कम सीट मिलने वाली हैं.
मायावती ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने यह सोचकर वोटिंग के दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस की कि कहीं आगे हमारा बंटाधार न हो जाए. बीजेपी अध्यक्ष ने यह अफवाह फैलाई कि बीएसपी बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाली है.
मायावती ने कहा कि मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. हम अकेले ही सरकार बनाएंगे और अगर सरकार के किनारे पहुंच कर रह भी गए तो भी विपक्ष में बैठेंगे लेकिन किसी का सहयोग नहीं लेंगे

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी