इतने सस्ते में बिक गई हमारी-आपकी प्यारी एम्बेसडर

और बिक गया कारों का राजा रहा यह ब्राण्ड: फोटो साभार
एक समय था जब देश में कार की पर्याय थी एम्बेसडर. आज वही एम्बेसडर पराई हो गई है. सत्ता और रसूख की पहचान रही भारतीय कार एंबेसडर का ब्रांड बिक गया है. फ्रांस की ऑटो कंपनी प्यूजो ने इसे महज 80 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 
इस बात की घोषणा खुद एंबेसडर ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स ने किया है. कार का निर्माण तीन साल पहले ही बंद किया जा चुका है.
हिंदुस्तान मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबेसडर ब्रांड की बिक्री के लिए प्यूजो एसए से करार किया है. इसमें ट्रेडमार्क भी शामिल है. 
यह सौदा 80 करोड़ रुपये में हुआ है. 
पिछले महीने प्यूजो एसए ने भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सीके बिड़ला समूह के साथ डील की थी.
सीके बिड़ला ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया, 'हमने पूजो एसए ग्रुप के साथ अपने ब्रांड और ट्रेडमार्क एंबेसडर को बेचने का समझौता किया है। 
एंबेसडर एक लोकप्रिय ब्रांड है और हम इसे बेचने के लिए एक सही खरीदार देख रहे थे। 
फ्रेंच कंपनी एक सही खरीदार है। इस सौदे के बाद हम कर्मचारियों को ड्यूज व अन्य देनदारियां देंगे.
स्पीड से लेकर सौन्दर्य, सुरक्षा से लेकर शान तक में इसका कोई सानी नहीं था. 
उत्पादन पहले ही बंद हो चूका है और अब यह कार ब्राण्ड फ़्रांस का हो गया. 

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो