यूपी विधान सभा चुनाव दूसरा चरण: करोड़पति प्रत्याशियों मे बसपा सबसे आगे

प्रतीकात्मक फोटो: साभार
यूपी विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में पहले चरण की अपेक्षा थोड़े कम आपराधिक मामले वाले और करोड़पति प्रत्याशी हैं। दूसरे चरण के मुकाबले में 107 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 256 करोड़पति हैं। प्रथम चरण में इससे ज्यादा 302 उम्मीदवार करोड़पति दर्ज किए गए हैं जबकि 142 पर गंभीर मामले दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छह राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों, छह राज्य स्तर की पार्टियों, 80 गैरमान्यताप्राप्त दल सहित 92 राजनीतिक दलों और 206 निर्दलियों समेत 92 राजनीतिक दलों 721 उम्मीदवारों में 719 की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया है।
जारी रिपोर्ट में कहा कि विश्लेषण किए गए 719 उम्मीदवारों में 107 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। कुल 84 उम्मीदवारों (12 प्रतिशत) ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
इसमें कहा गया है कि भाजपा के 67 में 16, बसपा के 67 में 25, रालोद के 52 में छह, सपा के 51 में 21, कांग्रेस के 18 में छह उम्मीदवारों और 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में 13 ने अपने-अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं एडीआर ने कहा है कि 719 प्रत्याशियों में 256 करोड़पति हैं जिसमें बसपा के 58, भाजपा के 50, सपा के 45, कांग्रेस के 13, रालोद के 15 और 36 निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बाहुबली और करोड़पति प्रत्याशी प्रथम चरण में हैं। पहली चरण में होने वाले इलेक्शन में 839 उम्मीदवारों में से 142 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा 302 उम्मीदवार करोड़पति दर्ज किए गए हैं। आगरा दक्षिण से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद का नाम सबसे पहले है।
अहमद ने अपने हलफनामे में 210 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति दिखाई है। दूसरे नंबर पर मथुरा की मांट सीट से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार शर्मा है। इनकी संपत्ति 114 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति दिखाई गई है। तीसरे नंबर पर भाजपा की ही आगरा की बाह सीट से प्रत्याशी पक्षिलिका सिंह है, जिनहोने 58 करोड़ से ज्यादा संपत्ति दिखाई है।

Comments

Popular posts from this blog

हाय सर, बाई द वे आई एम रिया!

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?