किस कार से चलते हैं लखनऊ की सबसे अमीर प्रत्याशी अपर्णा यादव के पति!
![]() |
लैंबोर्गिनी कार: प्रतीकात्मक फोटो |
उनके पास इसके सारे पेपर मौजूद हैं. प्रतीक ने कहा कि उनका खुद का बिजनेस है और उनका राजनीति में जाने का बिल्कुल इरादा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतीक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि मेरा खुद का रियल स्टेट और जिम का बिजनेस है. मैंने पांच करोड़ रुपये प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किए है. इस मामले में किसी को कुछ कहने का अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अपर्णा लखनऊ कैंट से चुनाव जरूर जीतेंगी. उन्होंने उस क्षेत्र में पहले ही बहुत काम किया है. प्रतीक यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बारे में कहा कि दोनों मिलकर इस यूपी चुनाव में 250 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा 300 तक जा सकता है.
प्रतीक ने साफ किया कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर मैं राजनेता बनना चाहता तो बहुत पहले ही बन जाता लेकिन मैं अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहता हूं.
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे और अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव की कार पिछले दिनों आकर्षण का केंद्र बनी और वे कई मौकों पर इस कार के साथ नजर आए. लैंबोर्गिनी कार की कीमत लगभग सवा पांच करोड़ बताई जाती है. वे इसे जहां भी लेकर जाते हैं देखने वालों का तांता लग जाता है. प्रतीक चंद हफ्ते पहले ब्लू रंग की इस कार से लखनऊ पहुंचे थे तो उनकी इस आलीशान कार को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया था.
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के दूसरे बेटे और अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव की कार पिछले दिनों आकर्षण का केंद्र बनी और वे कई मौकों पर इस कार के साथ नजर आए. लैंबोर्गिनी कार की कीमत लगभग सवा पांच करोड़ बताई जाती है. वे इसे जहां भी लेकर जाते हैं देखने वालों का तांता लग जाता है. प्रतीक चंद हफ्ते पहले ब्लू रंग की इस कार से लखनऊ पहुंचे थे तो उनकी इस आलीशान कार को देखने के लिए लोगों का मजमा लग गया था.
Comments
Post a Comment