नौजवानों के लिए खुशखबरी: केंद्र सरकार करने जा रही बड़ी संख्या में भर्तियाँ

प्रतीकात्मक फोटो: साभार

अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस साल केंद्र सरकार बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी भर्ती करेगी. केन्द्रीय बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने इस आशय की घोषणा भी की थी. इस ख़ास काम के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब केवल प्रक्रिया शुरू होनी शेष है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो केंद्र के कई विभागों में लगभग तीन लाख अधिकारी-कर्मचारी भर्ती होंगे.
यह भर्तियाँ सुरक्षा बलों, और टैक्स विभागों में सबसे ज्यादा होने वाली है. 2.80 लाख नई भर्तियों में 1.80 लाख भर्तियां पुलिस, आयकर, सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभागोंं के लिए होंगी. मार्च 2016 में केंद्र सरकार के कुल 55 विभागों और मंत्रालयों में 32.84 लाख स्टाफ कार्यरत थे. इनमें रेलवे के 13.31 लाख कर्मचारी भी शामिल हैं, लेकिन इस आंकड़े में डिफेंस फोर्सेज शामिल नहीं हैं.
अगर भर्ती का लक्ष्य हासिल कर लिया गया तो अगले एक साल में यानी मार्च 2018 तक केंद्रीय कर्मियों की तादाद बढ़कर 35.67 लाख हो जाएगी. सरकार की नजर में कानून लागू कराने वाली एजेंसियों को मजबूती करना प्राथमिकता है, क्योंकि पुलिस बलों (केंद्रीय अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस) का विस्तार कर इनकी मौजूदा तादाद 10.07 से बढ़ाकर मार्च 2018 तक 11.13 लाख करने के लिए बजट आवंटित हो चुका है. 
नोटबंदी के बाद काले धन के खिलाफ अभियान में शामिल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मौजूदा ताकत 46 हजार से बढ़कर मार्च 2018 तक 80 हजार होने की उम्मीद की जा रही है. इसी तरह, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी टैक्स कानून जीएसटी लागू करने की जिम्मेदारी वाले सीमा एवं उत्पाद शुल्क विभाग की भी श्रम शक्ति बढ़ाने की योजना है. 
मार्च 2018 तक विभाग के लिए 41 हजार नई भर्तियां की जाएंगी. इससे विभागीय कर्मचारियों की मौजूदा संख्या 50,600 से बढ़कर अगले एक साल में 91,700 तक पहुंचने का उम्मीद है.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी