अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने मोदी दो दिन काशी में, जानिए उनका पूरा प्लान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी:फ़ाइल फोटो :साभार

यूपी में सारा चुनाव प्रचार खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं और पीएम मोदी इसी तर्ज पर आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जरिए सारे पूर्वांचल का दिल जीतने प्रयास करेंगे.
पीएम का रोड शो आज दो चरणों में होगा. 5 किलोमीटर के पहले चरण की शुरुआत दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन से होगी. इसके बाद पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा और सरदार पटेल चौराहा होते हुए शाम साढ़े पांच बजे काफिला काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पहुंचेगा. यहां प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
रोड शो का दूसरा चरण देर शाम साढ़े सात बजे काशी विद्यापीठ से ही शुरू होगा और मलदहिया में पटेल मूर्ति, सिगरा रथयात्रा और महमूरगंज होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंचेगा. यहीं पीएम मोदी शहर के कुछ नामचीन लोगों से मिलेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.
मोदी शनिवार को बीएचयू गेट से कालभैरव मंदिर तक जनता के बीच पहुंचे थे और विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी . आखिर में मोदी ने टाउन हॉल मैदान की जनसभा को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि आप दिन रात मेहनत कर रहे हैं इसलिए मैं काशी को ज्यादा से ज्यादा वक्त देना चाहता हूं, मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहता हूं.
प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 2.30 बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे उनका रोड शो शुरू होगा. जो काशी विद्यापीठ तक जाएगा. रोड शो के बाद शाम साढ़े पांच बजे काशी विद्यापीठ में मोदी की जनसभा भी होगी. इसके बाद पीएम मोदी को डीएलडब्ल्यू ग्राउंड के कार्यक्रम में जाना है. यहां भी मोदी का काफिला रोड शो की तरह आगे बढ़ेगा.
वाराणसी में मोदी का मेगा शो सोमवार को भी जारी रहेगा. मोदी कल सुबह 10.30 बजे मोदी गढ़वाघाट आश्रम जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे शास्त्री जी के निवास पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम है और दोपहर 1 बजे खुशीपुर में मोदी की जनसभा होनी है.
पीएम मोदी की नजर अब आखिरी चरण पर है, इसलिए चालीस सीटों का चक्रव्यूह रचा जा रहा है. वाराणसी में जीत नाक का सवाल बना हुआ है तो बनारस के बहाने पूर्वांचल के बाकी जिलों पर भी असर डालने की कोशिश हो रही है. 2012 में पूर्वांचल की 40 में 4 सीटें जीतने वाली बीजेपी को 2014 में मोदी लहर में 38 सीटों पर बढ़त मिली थी. अब विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के भरोसे बीजेपी है और सातवें चरण के केंद्र वाराणसी में मेगा शो से इसकी शुरुआत हो रही है.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी