पिल्ले के चक्कर में ठगे गए पूर्व मंत्री, वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद

प्रतीकात्मक फोटो: साभार
पूर्व क़ानून मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद कुत्ते के पिल्ले के चक्कर में ठग लिए गए. जब उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. अब एजेंसियां जाँच में जुटी हैं. आगे देखना रोचक होगा कि हर तरह से सक्षम कोई व्यक्ति कैसे ठगी का शिकार हो गया. और वह ठग है कौन? कैसे उसने इतनी हिम्मत जुटा ली.
खुर्शीद को एक ख़ास ब्रांड के पिल्ले की जरूरत थी. उन्होंने इसकी चर्चा अपनों से की. किसी ने उन्हें एक वेबसाइट के बारे बताया. वे वेबसाइट पर पहुंचे. वहां एक पिल्ले की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई थी. उन्होंने आरोपी टोनी वलास से ईमेल से संपर्क किया. उसने खुद को केरल निवासी होने का दावा किया.
इसके बाद ईमेल के जरिए भी कुछ संवाद हुआ. 19 फरवरी तक खुर्शीद के कार्यालय के प्रतिनिधि ने वलास के साथ बात शुरू की. वलास ने उनसे अंकित बादरी नाम के एक व्यक्ति के खाते में रुपये भेजने को कहा. खुर्शीद के प्रतिनिधि ने 59 हजार रुपये बादरी के खाते में डाल दिए.
आरोप है कि टोनी वलास ने सलमान खुर्शीद को बताया कि वह अपने अमेरिकी टोल फ्री नंबर और फेसबुक पर उपलब्ध होगा. इसके बाद आरोपी ने पिल्लों के स्वास्थ्य जांच और स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के नाम पर उन्हें दिल्ली भेजने के खर्च के लिए और अधिक रुपये मांगे थे.
उन्हें बताया गया कि पालतू जानवरों को पहुंचाने वाली कुरियर कंपनी पैसिफिक पेट रे लोकेटर्स उन पिल्लों की आपूर्ति करेगी, लेकिन वे पिल्ले कभी नहीं पहुंचे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि साइबर अपराध के मामले देखने वाली पुलिस इसकी तह तक जरूर पहुँच जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी