हर आतंकी को भारत में घुसने के लिए मिल रही भारी रकम, आप जानना नहीं चाहेंगे

पाकिस्तान चाहे कुछ भी कहे लेकिन वह आतंकवाद को प्रश्रय देता ही रहेगा. अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान बार-बार यह दावा करता आया है कि वह आतंक का खात्मा करना चाहता है लेकिन दुनिया जानती है कि उसके दावे में बिल्कुल दम नहीं है. बल्कि वह इस मसले पर बराबर झूठ बोलता है. 
इस बार ऐसी ही आवाज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से आई है. जम्मू एंड कश्मीर अमन फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने पड़ोसी मुल्क के इस दावे को पूरी तरह से खारिज किया है. पीओके नेता रईस इंकलाबी ने कहा कि पाकिस्तान हर आतंकवादी को एलओसी पार करने के लिए एक करोड़ की रकम दे रहा है.
इंकलाबी ने एक जनसभा में कहा, “आप (पाकिस्तान) किराए पर हत्यारे रख रहे हैं, आप उन्हें एक करोड़ रुपए देते हैं और सुसाइड बॉम्ब बनाकर एलओसी पार कराते हैं. यह सरहद पर तनाव की वजह है। हम इस आतंकवाद की निंदा करते हैं। अगर आप को फायरिंग का इतना ही शौक है तो सेना से युद्ध करो।”
आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तानी सपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रईस इंकलाबी ने पूछा, “नेशनल एक्शन प्लान के मुताबिक जो आतंकवादी समूह पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं फिर उन्हें पीओके में रहने और पनपने की सुविधा क्यों दी जा रही है? हम इस्लामाबाद से इन्हें पूरी तरह खत्म करने की अपील करते हैं।” सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान इस साल एलओसी और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 440 से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। शहीदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान भी समझ चुका है कि वह भारत को सीधे पराजित नहीं कर सकता। 
जम्मू के कठुआ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके 10 टुकड़े हो जाएंगे। गृहमंत्री ने कहा, ‘कैसी हुकूमत है जिसमें लोग अपने आपको डरा हुआ महसूस करें। पाकिस्तान समझता है कि वह मजहब के आधार पर हमें बांट देगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है।’

Comments

Popular posts from this blog

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

सावधान! कहीं आपका बच्चा तो गुमशुम नहीं रहता?

गूलर की पुकार-कोई मेरी बात राजा तक पहुंचा दो