गणेश शंकर विद्यार्थी लेख-चार / प्रायश्चित की आशा
विद्यार्थी जी |
हमारे प्रवासी भाइयों पर जो घोर अत्याचार हो रहा है, उसका दोष दक्षिण अफ्रीका की सरकार पर भले ही मढ़ा जाए, लेकिन किसी भी सत्य-प्रेमी के नजर में इंगलैंड का इस दोष से भी छुटकारा नहीं. इंगलैंड का इस समय परम कर्तव्य है कि वह आगे बढ़कर हमारे प्रवासी भाइयों के सिर पर हाथ रखे. अभी तक, मालूम पड़ता था, कि वह गहरी नींद में हैं. लेकिन, भारत-सचिव लार्ड कू की उन बातों से, जो उन्होंने उस डेपुटेशन से कहीं जो इसी विषय पर उससे मिलने गया था. (यद्यपि वे बातें अधिक संतोषजनक नहीं) और उस पत्र-व्यवहार के प्रकाशित किये जाने से, जो 3 जुलाई से 29 नवम्बर तक प्रवासी भाइयों के सम्बन्ध में भारत-सचिव और उपनिवेश सचिव में हुआ, पता चलता है कि इंगलैंड को अब कुछ चेत हुआ है. यह ख़ुशी की बात है. पर पूरी ख़ुशी उस समय होगी, जब हम देखेंगे कि इंगलैंड अपने पापों का प्रायश्चित करेगा और हमारे देश का अपमान होना रुकेगा. इसके लिए हम इंगलैंड के कृतज्ञ नहीं, किन्तु इसके लिए हमारे ह्रदय उस महा-पुरुष की कृतज्ञता से पूर्ण है, जो सौभाग्य से आज भारत वासियों के सिर पर है, और जिसने अपनी राजनीतिज्ञता, दूरदर्शिता, कार्यचतुरता, साहस, दृढ़ता और सहानुभूति से दर्शा दिया, कि उसका काम आदमियों पर ही नहीं, किन्तु उनके ह्रदय तक पर शासन करना है, और प्रजा का काम अपनी प्रजा को केवल चिकनी-चुपड़ी बातों में बहलाना ही नहीं, लेकिन समय पर आगे बढ़कर उसके स्वत्व और नाम तक की रक्षा करना भी है. साथ ही इसके लिए हमारा ह्रदय उन वीर पुरुषों और वीरा देवियों के प्रेम और आदर से भी भरा है जो अपने देश-वासियों के नाम और नैसर्गिक स्वत्व के लिए इस बेजोड़ घोर-संग्राम में अपूर्व साहस, दृढ़ता और शांति से काम ले रहे हैं.
नोट-श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी का यह सम्पादकीय लेख प्रताप में 7 दिसंबर, 1913 को प्रकाशित हुआ. (साभार)
Comments
Post a Comment