Posts

Showing posts from February, 2017

लखनऊ का सहारा अस्पताल बिकेगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

Image
सुब्रत रॉय सहारा: फ़ाइल फोटो :साभार देश की सर्वोच्च अदालत ने सहारा समूह के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा को आदेश दिया है कि वे 7 अप्रैल तक 5092 करोड़ रुपये जमा कराएँ. ऐसा न होने की स्थिति में उन्हें फिर से जेल भेज दिया जाएगा.  अदालत ने सुब्रत रॉय सहारा की पैरोल भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी. इस आदेश के बाद सहारा समूह ने राहत की सांस ली है. अदालत ने सहारा को लखनऊ के गोमती नगर स्थित सहारा अस्पताल समेत 13 प्रॉपर्टीज बेचने की इजाजत भी दे दी है. सहारा ने 15 प्रॉपर्टी की लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी. इनमें में से 13 संपत्तियों को बेचने की मंजूरी अदालत  ने दे दी है, जबकि 2 संपत्तियों के कागजात ठीक नहीं पाए जाने के चलते उस पर रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी को हुई सुनवाई में सहारा ग्रुप की पुणे के लोनावाला स्थित “एम्बी वैली” को जब्त करने का आदेश दे दिया था. एम्बी वैली की कीमत करीब 39,000 करोड़ रुपए है. पिछले साल नवम्बर में सुप्रीम कोर्ट ने रॉय की पैरोल को जारी रखते हुए समूह से कहा था कि वे 6 फरवरी तक 600 करोड़ रुपये का भुगतान करें. 4 मार्च 2014 को सहारा चीफ सुब्रत रॉय को जेल भेजा गया था

दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो, यह खबर ख़ास आपके लिए है

Image
दिल्ली मेट्रो: फ़ाइल फोटो :साभार यह खबर दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए है. अगर आप मेट्रो में स्मार्ट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो 1 अप्रैल के बाद आपको कार्ड लौटाने पर बची रकम वापस नहीं मिलेगी. रिजर्व बैंक के आदेश पर मेट्रो प्रशासन ने यह फैसला किया है.  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा है कि इसके नए और चलन में मौजूद स्मार्ट कार्ड 1 अप्रैल से नॉन रिफंडेबल हो जाएंगे. यानी, कार्ड की वापसी पर बाकी बची हुई राशि का रिफंड नहीं मिलेगा चाहे आप का कार्ड नया हो या फिर पुराना. 1 अप्रैल यानी नए वित्तीय वर्ष से आपको इसमें मौजूद राशि को पूरा का पूरा खर्च करना होगा. इसका मतलब यह है कि आपको पूरी राशि को यात्रा करके ही खर्च करना होगा. डीएमआरसी ने एक बयान जारी करके कहा है कि 1 अप्रैल, 2017 के बाद कार्ड वापस करने पर जरूरी चार्ज की कटौती के बाद सिक्यॉरिटी डिपॉजिट मनी वापस कर दी जाएगी. हालांकि पुराने कार्ड धारकों के लिए 31 मार्च तक का एक सनसेट पीरियड दिया जाएगा, यानी वे इस तारीख तक यदि अपने कार्ड वापस करते हैं, तो मौजूदा नियम के तहत वे अपनी बाकी बची रकम को वापस ले सकेंगे. स्मार्ट कार्ड को

डीयू विवाद: गुरमेहर ने आन्दोलन से किया किनारा, धमकी देने वालों पर मुकदमा

Image
गुरमेहर: फ़ाइल फोटो साभार रामजस कालेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया कैम्पेन चलाने वाली छात्रा गुरमेहर ने अब इस आन्दोलन से खुद को अलग कर लिया है. वे अपने घर वापस लौट गई हैं. गुरमेहर ने साथ देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है. उधर,  गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. I'm withdrawing from the campaign. Congratulations everyone. I request to be left alone. I said what I had to say.. (1/2) — Gurmehar Kaur (@mehartweets) 28 February 2017 इस बीच, गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर लौट रही हैं. उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है. गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है'. साथ ही अपने विरोधियों को जवाब देते हुए गुरमेहर ने लिखा 'जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें ब

जियो से जंग को तैयार एयरटेल, आप की तो बल्ले-बल्ले, जानें कैसे

Image
फोटो साभार रिलायंस जियो से टक्कर लेने को अब एयरटेल ने कमर कस ली है. इस कंपनी ने कई तरह के लुभावने आफर अपने ग्राहकों के लिए पेश किये हैं.  कंपनी ने देश भर में रोमिंग पूरी तरह से फ्री कर दी. इस प्लान के मुताबिक, एयरटेल कंपनी की इनकमिंग, आउटगोइंग, एसएमएस और डाटा सेवाओं पर कोई रोमिंग शुल्क नहीं होगा. यह प्लान 1 अप्रैल से लागू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल के सीईओ सुनील मित्तल ने सोमवार को कहा, मैं मोबाइल कॉल रोमिंग पर लड़ाई की घोषणा कर रहा हूं. आपको बता दें कि एयरटेल 17-18 देशों में काम कर रही है, वहां भी उसके ग्राहकों को मोबाइल के ‘रोमिंग फ्री’ इस्तेमाल की छूट होगी.  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का कहना है कि उसने महत्वपूर्ण रोमिंग क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को 90 प्रतिशत तक घटाकर तीन रुपये प्रति मिनट तक कम किया है. साथ ही डाटा दरों को 99 प्रतिशत तक कम करके तीन रुपये प्रति मेगाबाइट तक किया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल से रोमिंग शुल्कों का अंत हो जाएगा. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल व

चन्द्र शेखर आजाद:पुण्यतिथि पर जानें उनकी बहादुरी के कुछ ख़ास तथ्य

Image
चन्द्र शेखर आजाद का प्रतीकात्मक फोटो: साभार चन्द्र शेखर आजाद. यह नाम पहचान का मोहताज नहीं है. जब भी यह नाम हमारे सामने आता है, सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. मूछो पर ताव देती हुई एक विलक्षण तस्वीर हमारे सामने खुद-ब-खुद उभर आती है. जी हाँ, मैं उन्हीं चंद्रशेखर आजाद की बात कर रहे हैं, जिन्होंने आजादी की जंग में खुद को दांव पर लगा दिया और शहीद हो गए. आज उस महान आत्मा की पुण्यतिथि है. चंद्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में 23 जुलाई को हुआ था. अब इस गांव का नाम आज़ाद नगर है. आजाद का प्रारम्भिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित भाबरा गांव में बीता. बचपन में आजाद ने भील बालकों के साथ खूब धनुष बाण चलाए. इस प्रकार उन्होंने निशानेबाजी बचपन में ही सीख ली थी. आजाद के पिता पंडित सीताराम तिवारी अकाल के समय उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे, फिर जाकर भाबरा गांव बस गए. यहीं चंद्रशेखर आजाद का बचपन बीता. पहली बार गिरफ़्तार होने पर उन्हें 15 कोड़ों की सजा दी गई. हर कोड़े के वार के साथ उन्होंने, ‘वन्दे मातर

बैंक में खाता है तो यह खबर जरूर पढ़ें, एक मार्च से नए नियम होंगे लागू

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद अब एक कदम आगे बढ़ते हुए कैश लेनदेन पर शिकंजा कसने को तैयार है. एक मार्च से नए नियम-क़ानून लागू करने की पूरी तैयारी है.  इसके तहत एक मार्च से बैंकिंग नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. निजी बैंकों ने लेन-देन पर चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद महीने में चार ट्रांजैक्शन के बाद 150 रुपए तक का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने नए नियम को लागू करने का फैसला किया है. ऐसा लोगों को नकदी के इस्तेमाल के प्रति हतोत्साहित करने के लिए किया गया है. एक्सिस बैंक के ग्राहक होम ब्रांच से एक महीने में एक लाख रुपए तक जमा और निकासी कर सकते हैं. पांचवें लेन-देन पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा. इसके बाद हर लेन-देन पर प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे. आईसीआईसीआई  होम ब्रांच में चार से ज्यादा कैश ट्रांजैक्शंज (जमा और निकासियों) पर कम-से-कम 150 रुपए चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा महीने लिमिट एक लाख रुपए तक रखी जा सकती है. एचडीएफसी बैंक एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी

पिछले साल से कम वेतन बढ़ाएंगे कॉरपोरेट घराने, जानना नहीं चाहेंगे ?

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार देश के कॉरपोरेट घराने इस साल अपने कर्मचारियों का वेतन औसतन 9.5 फीसदी बढ़ाएंगे. माना जा रहा है कि वेतन वृद्धि पर नोटबंदी का कोई बहुत नकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद कम ही है. बीते साल यह वृद्धि 10.2 रही है. ग्लोबल संस्था एऑन के वैश्विक प्रतिभा, सेवानिवृत्ति और स्वास्थ्य यूनिट एऑन हेविट के मुताबिक इस साल की अनुमानित वेतन वृद्धि पिछले साल के 10.2 फीसदी के मुकाबले थोड़ी कम है. बावजूद इसके भारत के तमाम औद्योगिक क्षेत्रों में एशिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा वेतन वृद्धि होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान, सिंगापुर और चीन जैसे देश इस मामले में भारत से काफी पीछे रहेंगे. एऑन हेविट इंडिया के पार्टनर आनंदोरुप घोष ने कहा, "एशिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत सबसे ज्यादा महंगाई समोजित वेतन वृद्धि हुई है. बाकी देशों में इसका औसत 2.5 फीसदी है, जबकि भारत में 6 फीसदी।" इस एजेंसी का अनुमान है कि वेतन वृद्धि के मामले में भारत 9.5 फ़ीसदी के साथ अव्वल रहेगा. दूसरे नंबर पर होगा चीन, जहाँ 6.9 फ़ीसदी वेतन वृद्धि का अनुमान है. सिंगापुर में यह वृद्धि 4.1 और जापा

फायदे के लिए 600 कर्मचारियों के मुँह से निवाला छीनने जा रही है यह कंपनी

Image
प्रतीकात्मक फोटो:साभार ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील से एक बुरी खबर आ रही है. यह कंपनी अपने 600 कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है. फाउंडर्स की सैलरी भी कम करने जा रही है कंपनी. स्नैपडील को यह सारी कवायद इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि उसे लगातार फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से कड़ी टक्कर मिल रही है.  सीईओ ने कहा है कि कंपनी ने पहले कुछ गलतियां की हैं इसलिए यह कड़ा फैसला लेना पड़ रहा है. कंपनी को फिर से फायदे में लाने के लिए ऐसा करने की जरूरत है.  कंपनी के सीईओ कुनाल बहल ने इस सिलसिले में अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है , ‘हम कंपनी की ग्रोथ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दूसरे प्रोजेक्ट जो मुख्य नहीं हैं, उन्हें खत्म कर रहे हैं. इसलिए हम टीम जोड़ रहे हैं और लेयर्स कम कर रहे हैं. उन्होंने निकाले गए कर्मचारियों को किए गए मेल में कहा, ‘इस प्रक्रिया में हमें बड़े दुख के साथ अपने कुछ सहकर्मियों को अलविदा कहना पड़ा हैं. इन्हें गुडबाय कहना काफी दर्द भरा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपडील और इसकी लॉजिस्टिक्स बिजनेस वॉल्कन एक्सप्रेस और डिजिटल पेमेंट यूनिट फ्रीचार्ज

संचार क्षेत्र में उपभोक्ताओं की रहेगी बल्ले-बल्ले, आप भी जानिए कैसे ?

Image
फोटो साभार वोडाफोन और आईडिया के मर्जर की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि शीर्ष दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, टेलिनोर इंडिया के कारोबार का अधिग्रहण करेगी. एयरटेल सभी सात सर्कलों में जहां उसके पास स्पेक्ट्रम है टेलिनोर इंडिया का अधिग्रहण करेगी.  जियो से टक्कर लेने के इरादे से ये समझौते हो रहे हैं. जानकारों का मानना है कि मुकेश अम्बानी की कंपनी जियो ने कदम रखते ही बाजार में कब्ज़ा करना शुरू किया तो सभी टेलीकाम कम्पनियाँ परेशान होने लगीं. सबका व्यापार लगातार गिराने लगा. फिर खबर आई कि वोडाफोन और आईडिया एक साथ होने वाले हैं. उसके बाद यह ताजी खबर यह बताने-जताने के लिए काफी है कि मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले ही रहने वाली है. हालांकि, इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. भारती एयरटेल ने साफ किया है कहा-उसका टेलीनोर साउथ एशिया इनवेस्टमेंट्स प्रा. लिमिटेड के साथ टेलीनोर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्रा. लिमिटेड के अधिग्रहण का समझौता हुआ है.  टेलीनोर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यह सौदा एक साल में पूरा होने की उम्मीद है. एयरटेल देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी

यूपी में चौथे चरण का मतदान 23 को: 189 करोड़पति जनसेवा को मैदान में

Image
फ़ाइल फोटो: साभार यूपी में गुरूवार, 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान में 12 जिलों की 53 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के 680 उम्मीदवारों में से 189 करोड़पति उम्मीदवार हैं जबकि 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.  उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने चौथे चरण के लिए 98 राजनीतिक दलों के 680 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया. इसमें छह राष्ट्रीय दल, पांच प्रांतीय दल के अलावा 87 गैर-मान्यता प्राप्त दलों के अलावा 200 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘680 उम्मीदवारों में से 189 करोड़पति हैं. बसपा के 53 में से 45 उम्मीदवार करोड़पति हैं, भाजपा के 48 में से 36 उम्मीदवार, सपा के 33 में से 26, कांग्रेस के 25 में से 17, रालोद के 39 में से 6 और 200 निर्दलीय में से 25 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उप्र चुनाव के चौथे चरण में लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.90 करोड़ रुपए है. एडीआर ने कहा कि 680 उम्मीदवारों में से 116 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. 95 उम्मीदवारों ने हलफनामे में हत्या, हत्या के प्रयास,

आप ने अपने बैंक में पैन दे रखा है न, नहीं तो आएँगी ये मुश्किलें

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार बैंक खाता नया हो या पुराना, यदि आपने अपना पैन नंबर नहीं दिया है तो आपका अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है. बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को नोटिस भेजकर पैन नंबर देने की अपील की जा रही है.अभी तक करीब एक लाख से अधिक लोगों को बैंक की तरफ से नोटिस भेजा चुका है.  यदि किसी खाताधारक के पास पैन नहीं है तो वह फॉर्म-60 भरकर जमा करवा सकता है. पैन नंबर देना अब सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.  बैंक ऐसा भारत सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के तहत कर रहे हैं.  दरअसल, नोटबंदी के बाद बैंकों में बड़ी संख्या में ऐसे खातों में करोड़ों रुपये जमा कराए गए हैं, जिनके पैन नंबर अपडेट नहीं है. ऐसे में इन खातों को चेक करने के लिए सरकार ने सभी खातों को पैन नंबर से लिंक करने का निर्देश दिया है. इसकी पुष्टि अफसरों ने भी की है. अफसरों का कहना है कि सभी शाखाओं के बैंक मैनेजर को यह निर्देश जारी किया है कि सभी खाताधारक से पैन नंबर मांगा जाए. यदि किसी के पास पैन नंबर नहीं है उससे फॉर्म-60 भरवाया जाए. केंद्र सरकार के एक अफसर के मुताबिक पैन नंबर बैंक खाते के साथ अपडेट कराने के लिए जल्द ही सरकार

जियो के इस झटके से अन्य कंपनियों के शेयर भी धड़ाम हुए, जानिए आप भी

Image
फ़ाइल फोटो: साभार रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने नए टैरिफ प्लान से बाजार में मौजूद अन्य टेलिकॉम कंपनियों को जोरदार झटका दिया है. इस बार यह झटका केवल टेलिकॉम बाजार में प्रतिस्पर्धा को लेकर नहीं है बल्कि सीधे कंपनियों के शेयरों को भी लगा है.  उल्लेख जरुरी है कि मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दोपहर दो बजे अपनी कंपनी के टैरिफ प्लान की घोषणा की और इसके बाद शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. यह अलग बात है कि घोषणा रिलायंस जियो के प्लान को लेकर थी लेकिन शेयर बाजार में अन्य टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. भारती एयरटेल, आइडिया और इंफ्राटेल के शेयर में गिरावट दर्ज हुई और इसी गिरावट के साथ ये शेयर कल बंद हुए है. जानकारी के मुताबिक टाटा टेलिसर्विसेस महाराष्ट्र के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की तेजी ही देखी गई. आरकॉम के शेयरों में 0.6 प्रतिशत की तेजी थी. वहीं आइडिया को 0.4 प्रतिशत का नुकसान था. एयरटेल के शेयरों को 3.4 प्रतिशत का नुकसान हुआ. उधर भारतीय इंफ्राटेल को 4.3 प्रतिशत का भारी नुकसान हुआ. इसके साथ ही रिलायंस जियो को लाने वाली रिय

महाशिवरात्रि विशेष: जानिए शिव पूजन के कुछ अचूक उपाय, सुख-शांति मिलेगी

Image
फोटो साभार भगवान शंकर परम करुणामय तथा शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं. देव तथा दैत्यों कॊ समान रूप से वंदनीय है. अन्य देवों के पूजन मॆ विधि विधान, पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है. परन्तु शिव पूजन मॆ मानसिक पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है बाह्य अशुद्धि का नहीं.  हमने अक्सर देखा है की धनी व्यक्ति शुद्धता तथा बाह्य पवित्रता का आचरण अपने आर्थिक सामर्थ्य से कर लेता है. परन्तु आर्थिक दरिद्रता के बोझ तले दबा व्यक्ति मन मॆं ईश्वर प्रेम होने के बाद भी बाह्य रूप से कर्मकांडी शुद्धता का पालन नही कर पाता. धन के अभाव तथा दरिद्रता के कारण वह मंदिर मठों मॆं भेदभाव का सामना करता हुआ भगवान की भक्ति नहीं कर पाता. परन्तु भगवान शिव परम दयालु है शुद्ध भाव से जल तथा विल्व पत्र अर्पण करने से देवाधीदेव प्रसन्न हो आप पर कृपा करते हैं. विधि विधान की आवश्यकता नहींः रामचरितमानस मॆं भगवान राम ने कहा है... निर्मल मन जन सो मोहि पावा,  मोहि कपट छलछिद्र ना भावा  जिस बच्चे कॊ बोलना नहीं आता वह भाव मात्र से माता का प्रेम पाता है. इसलिए ये निर्मल मन से जल से भगवान शिव का ऐसे पूजन करें जैसे एक बालक अ

महाशिवरात्रि विशेष: इन उपायों से करें शिवजी को प्रसन्न, पूरी होंगी मनोकामनाएं

Image
फोटो साभार भगवान शंकर के बारे में कहा जाता है कि वे सृष्टि में सबसे जल्दी और आसानी से प्रसन्न होने वाले देव हैं. सच्चे मन से की गई पूजा से लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है. शास्त्रों में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं. अगर यही उपाय महाशिवरात्रि पर किये जाएँ तो मनोकामना पूरी होने की संभावना और बढ़ जाती है. प्रतिदिन शिवलिंग पर चमेली के फूल चढ़ाएं. ॐ नमः शिवाय का रोजाना 108 बार जप करें.  किसी सुनसान जगह पर स्थित शिव मंदिर में दीपक जलाने से हर मनोकामना पूरी होती है. भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाते समय शिवलिंग को दोनों हथेलियों से रगड़ना चाहिए.  बिल्वपत्रों पर चंदन से ॐ नमः शिवाय लिखें. इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.  कच्चे दूध में शक्कर मिलाकर तांबे के लोटे से शिवलिंग पर चढ़ाएं.  अगर बीमारियों से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो पानी में दूध तथा काला तिल मिलाकर शिव जी पर अर्पण करें. केसर मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा.  अगर कुंडली में शनि दोषयुक्त है और पीड़ा दे रहे हैं तो शिवलिंग पर काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं. लंबी उम्र के लिए शिवलिंग पर द

महाशिवरात्रि विशेष: जानिए देवों के देव महादेव को प्रिय इन 11 चीजों का महत्व

Image
फोटो साभार आगामी 24 फरवरी को महाशिवरात्रि है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से की गई आराधना बेकार नहीं जाती. भोले बाबा भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते ही हैं. इनकी पूजा में शिवलिंगअभिषेक और उस पर अर्पित की जाने वाले चीजों का अपना अलग-अलग महत्व हैं. महाशिवरात्रि के इस ख़ास मौके पर हर हिन्दू मतावलंबी को इन सभी चीजों के महत्व को जानना चाहिए. जल मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है. केसर शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है. चीनी (शक्कर) महादेव का शक्कर से अभिषेक करने से सुख और समृद्धि बढ़ती है. ऐसा करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है. इत्र शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. इससे हम जीवन में गलत कामों के रास्ते पर जाने से बचते हैं. दूध शिव-शंकर को दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं. दही भगवान शिव को दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं. घी भगवान शंकर पर घी

आईपीएल 10: विदेशी क्रिकेटर खायेंगे मलाई, देशी पियेंगे छांछ, आप भी जानिए कैसे ?

Image
इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण में भागीदारी के पूर्व सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने नीलामी प्रक्रिया के तहत अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की खरीदारी की. इनमें अंग्रेज दिग्गज बेन स्टोक्स जहां 14.5 करोड़ रुपये की कीमत से आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने वहीं इशांत शर्मा व इरफान पठान सरीखे कुछ भारतीय सितारों को कोई खरीदार ही नहीं मिला.  हां, देश के कुछ उभरते खिलाड़ियों को अबकी जरूर अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. इस नीलामी में कुल 66 क्रिकटरों की बोली लगी, जिनमें 27 विदेशी खिलाड़ी थे. एक नजर डालते हैं उन क्रिकटरों पर, जिन्हें भिन्न फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने साथ जोड़ने का फैसला किया. बेन स्टोक्स (आधार मूल्य - दो करोड़ रु.) - राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स (खरीद - 14.5 करोड़ रु.) टैमल मिल्स (आधार मूल्य - 50 लाख रु.) - रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (खरीद - 12 करोड़ रु.) कागिसो रबाडा (आधार मूल्य - एक करोड़ रु.) - दिल्ली डेयरडेविल्स (खरीद - पांच करोड़ रु.) ट्रेंट बोल्ट (आधार मूल्य - 1.5 करोड़ रु.) - कोलकाता नाइटराइडर्स (खरीद - पांच करोड़ रु.) पैट कमिंस (आधार मूल्य - दो करोड़

जियो ग्राहकों के लिए मुकेश अम्बानी ने की कई घोषणाएं, आप भी जानें

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज जियो यूजर्स के लिए कुछ नए और आक्रामक ऑफर का ऐलान किया है. उन्होंने जियो से जुड़ने के लिए लोगों को शुक्रिया अदा किया है. मार्च के आखिर से आधिकारिक तौर पर जियो का फ्री ऑफर खत्म हो जाएगा और लोगों को इसके लिए दूसरे टेलीकॉम कंपनियों की तरह पैसे देने होंगे. जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी प्राइम मेंबर्स को अगले एक साल तक के लिए न्यू ईयर जैसा ही ऑफर देगी.  इसके लिए हर महीने यूजर्स से 303 रुपये लिए जाएंगे. जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन ये रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होंगे और 31 मार्च तक चलेंगे.  मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को एक साल तक के लिए 99 रुपये देने होंगे. 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान शुरू होंगे लेकिन वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. रिलायंस जियो का मौजूदा टैरिफ प्‍लान (हैप्‍पी न्‍यू ईयर) एक साल के लिए आगे बढ़ा. जियो अपनी आमंत्रण योजना की अवधि खत्म होने के बाद 1 अप्रैल से मुफ्त वायस कॉल और रोमिंग पेश करेगी. रिलायंस जियो आने वाले महीनों में डाटा क्षमता दोगुना क

विराट कोहली के नाम जुड़ा एक और रिकार्ड, धोनी तक को पछाड़ा

Image
विराट कोहली: फ़ाइल फोटो : साभार भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सदस्य विराट कोहली के नाम एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है. विराट ने दुनिया की दिग्गज स्पोर्ट्स लाइफ स्टाइल ब्रांड प्यूमा के साथ सौ करोड़ से ऊपर की डील साइन की है. विराट ने इस डील को 8 साल के लिए साइन किया है, जिसके लिए उन्हें करीब 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. विराट के लिए ये डील बड़ी इसलिए भी है क्योंकि प्यूमा दुनिया की दिग्गज स्पोर्ट्स और लाइफ स्टाइल ब्रांड है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक कोहली प्यूमा के साथ जुड़कर खुश हैं क्योंकि इस ब्रांड के साथ बहुत बड़े-बड़े एथलीट जुड़े हुए हैं. कोहली ने अखबार से बातचीत में बताया कि वे उनकी लिस्ट में आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. प्यूमा का इतिहास रहा है कि उन्होंने हमेशा दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन को अपने साथ जोड़ा है. फिलहाल, प्यूमा के ग्लोबल एंबेसेडर में जमैका के उसैन बोल्ट, असाफा पॉवेल, फुटबॉलर थियरी हेनरी और ओलिवर गिरॉड जुड़े हुए हैं. इस डील के बाद विराट कोहली भी अब प्यूमा के ग्लोबल एंबेसेडर के तौर पर इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आपको बता द

जानिए उरई में मोदी ने बीएसपी की नई परिभाषा क्या बताई, किया कर्जमाफी का वायदा

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी :फ़ाइल फोटो: साभार यूपी में तीसरे चरण के मतदान के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उरई में रैली को संबोधित करते हुए बसपा की नई परिभाषा बताई. उनके मुताबिक़ इस दल का नाम बहनजी संपत्ति पार्टी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे बुरा हार बुंदेलखंड का हुआ है. मोदी ने कहा कि सपा और बसपा एक दूसरे के जानी-दुश्मन हैं, लेकिन नोटबंदी के मुद्दे पर एक साथ थे. बीजेपी वादा करती है कि बुंदेलखंड की आवाज को सुना जाएगा. नोटबंदी के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक साथ हो गए उन्होंने कहा कि बहनजी ने कहा कि फैसले को लेकर पूरी तैयारी नहीं की थी, क्या सरकार ने तैयारी नहीं की थी या आपने नहीं की थी. मोदी बोले कि बहनजी की पार्टी ने नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा पैसा जमा किया. बीएसपी का नया नाम है, बहनजी संपत्ति पार्टी. उन्होंने जनमानस से अपील की कि सपा,बसपा और कांग्रेस को बुंदेलखंड से चुन-चुनकर साफ कर दीजिए.70 साल में बुंदेलखंड की जो बर्बादी हुई है उसे गढ्ढे से निकालने के लिए दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी का इंजन लगाना पड़ेगा. बुंदेलखंड में लखनऊ से नेता सिर्फ अवैध खनन के लिए आते है

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम शुरू, जानिए पूरा विवरण

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम प्रतीकात्मक ही सही, शुरू हो गया है. यह भी तय हो गया है कि इस मार्ग का ज्यादातर हिस्सा जमीन से ऊपर खम्भों से गुजरेगा. कुछ किलोमीटर समुद्र के नीचे से भी गुजरेगा. इसा औपचारिक शिलान्यास इस साल के अंत तक होने की संभावना जताई जा रही है. समुद्र के अंदर सुरंग बनाने का कारण ठाणे और विरार के बीच हरे-भरे इलाके के पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना है. इसके लिए जमीन की ड्रिलिंग कर मिट्टी की जांच का काम शुरू हो गया है. साल के अंत तक परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.  पिछले दिनो नीति आयोग ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जापानी अधिकारियों ने भी शिरकत की. बैठक में परियोजना का काम तेज करने तथा जल्द से जल्द पर्यावरण मंजूरियां लेने की बात तय हुई. इस प्रोजेक्ट को लेकर नीति आयोग की यह चौथी बैठक थी.  नीति आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक परियोजना से संबंधित सामान्य परामर्शदाता ने दिसंबर 2016 से कार्य प्रारंभ किया था.

बचत खाते से अब हर हफ्ते निकालिए 50 हजार, 13 मार्च के बाद खुली छूट

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार आज यानी 20 फरवरी से आप अपने बचत खाते से सप्ताह में 50 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस आशय की घोषणा पहले ही कर रखी थी. आरबीआई के मुताबिक हर हफ्ते अधिकतम 50 हजार निकालने की सीमा 13 मार्च तक लागू रहेगी और उसके बाद सेविंग्स अकाउंट्स से पैसा निकालने की कोई सीमा नहीं होगी. बीते वर्ष 8 नवंबर की रात से लागू हुई नोटबंदी के बाद पैदा हुई कैश की किल्लत को देखते हुए आरबीआई ने पैसे की निकासी को लेकर लिमिट लगाई थी. केंद्रीय बैंक ने नकद निकासी की सीमा की कई बार समीक्षा कर उसमें बदलाव किए. चालू खाता, कैश क्रेडिट अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से नकद निकासी की सीमाओं को 30 जनवरी को ही खत्म कर दिया गया था. अभी तक हफ्ते में बैंकों के बचत खातों में से 24 हजार रुपए ही निकाले जा सकते थे. यह सीमा 20 फरवरी से बढ़ कर 50 हजार हो जाएगी. आरबीआई के मुताबिक बचत खातों की यह सीमा 13 मार्च तक चलेगी. याद रहे कि एटीएम से निकाली गई रकम भी बचत खातों से निकासी में गिनी जाएगी.

एयरटेल, जियो को झटका देने को तैयार दो महारथी, इंडस्ट्री में मचेगा तूफ़ान

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर के बहुचर्चित विलय सौदे की घोषणा महीने भर में होने की संभावना है. इस मर्जर से भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीछे छूट जाएंगे. वायरलेस सब्सक्राइबर के लिहाज से अभी एयरटेल पहले, वोडाफोन दूसरे और आइडिया तीसरे स्थान पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक़ "दोनों कंपनियां 24-25 फरवरी को निश्चित समझौते की घोषणा कर सकती हैं. दोनों समझौता करने के लिए लगभग तैयार हैं और इसकी घोषणा महीने भर से अधिक समय नहीं लगना चाहिए." हालांकि, वोडाफोन व आइडिया, दोनों ने इस मामले में टिप्पणी से इनकार किया है. इंडिया रेटिंग्स एण्ड रिसर्च के अनुसार यदि दोनों के बीच विलय सौदे को लेकर सहमति बन जाती है तो मिलकर बनने वाली नई दूरसंचार कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनी होगी.  दूरसंचार क्षेत्र के राजस्व में इसकी हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत होगी और 38 करोड़ से अधिक इसके ग्राहक होंगे. उधर, टेक महिंद्रा का मानना है कि वोडाफोन और आइडिया का प्रस्तावित विलय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र के लिए एक हलचल लाने वाला घटनाक्रम होगा.  हालांकि,

महिलाओं को केंद्र ने दिया जोरदार झटका, पुरुषों को मिल सकती है राहत

Image
प्रतीकात्मक फोटो : साभार दो लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की खरीद पर आप को एक प्रतिशत टीसीएस (टैक्स डिडक्शन सोर्स) देना होगा. अभी तक इसकी मौजूदा सीमा 5 लाख रुपये है. यह नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू हो रही है. इसी बजट सत्र में इस सिलसिले में प्रस्ताव पेश किया गया था. वित्त विधेयक 2017 पारित होने के बाद आभूषण भी सामान्य वस्तुओं की श्रेणी में आ जाएंगे, जिन पर दो लाख रुपये से अधिक की खरीद पर एक प्रतिशत टीसीएस देना होता है.  इस विधेयक में टीसीएस के लिए 5 लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की खरीद की सीमा को समाप्त करने का प्रस्ताव है.  इसकी वजह यह है कि 2017-18 के बजट में तीन लाख रुपये से अधिक के नकद सौदों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके उल्लंघन में नकदी स्वीकार करने वाले व्यक्ति पर उतनी ही राशि का जुर्माना लगाने का प्रावधान है.  हालांकि, आभूषणों की खरीद के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है ऐसे में अब इसे सामान्य उत्पादों के साथ मिला दिया गया है.  इन वस्तुओं पर एक बार में दो लाख रुपये से अधिक की खरीद पर एक प्रतिशत का टीसीएस लगता है. बड़े लेन-देन के जरिए कालेधन के सृजन को रोकने के लिए

यूपी की 67 और उत्तराखंड की 69 सीटों पर मतदान शुरू

Image
प्रतीकात्मक फोटो:साभार यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों तथा उत्तराखंड की 69 विधानभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, उत्तराखंड की बची हुई कर्णप्रयाग की एक सीट पर नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा.  यूपी 11 जिलों में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल है. इन 67 सीटों पर कुल 720 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बिजनौर की बरहपुर सीट से सबसे अधिक 22 उम्मीदवार और अमरोहा की धनौरा सीट से सबसे कम 4 उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं. कुल मतदाताओं की बात करें तो 75,13,547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है. यूपी में दूसरे चरण की 67 सीटों पर कई ऐसे नेता भी मैदान में होंगे, जिन पर सभी की नजरें रहेंगी. इन नेताओं में रामपुर सीट से यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां, स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला खां शामिल हैं.  वहीं, यूपीए के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहा

बसपा प्रमुख कानपुर में: विपक्ष में बैठेंगे लेकिन भाजपा से न समर्थन लेंगे, न ही देंगे

Image
बसपा सुप्रीमो मायावती: फ़ाइल फोटो साभार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी बहुमत के लायक सीटें नहीं जीत पाएगी तो विपक्ष में बैठेगी लेकिन बीजेपी के साथ किसी तरह का गठबंधन कभी नहीं करेगी. ये बीजेपी ही है जो सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैला रही है. मायावती ने मंगलवार को कानपुर में आयोजित रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में बीएसपी उम्मीदवारों को झमाझम वोट पड़ा है.  बीएसपी नंबर एक रहेगी, मतलब सबसे ज्यादा सीट उसे मिलेंगी और कल दूसरे चरण में भी बीएसपी को झमाझम वोट पड़ने वाले हैं. माया ने कहा कि ये मैं हकीकत बता रही हूं बीजेपी अध्यक्ष की तरह हवा-हवाई नहीं कह रही हूं. बीजेपी को सबसे कम सीट मिलने वाली हैं. मायावती ने कहा कि पहले चरण की वोटिंग से बीजेपी की नींद उड़ गई है. बीजेपी अध्यक्ष ने यह सोचकर वोटिंग के दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस की कि कहीं आगे हमारा बंटाधार न हो जाए. बीजेपी अध्यक्ष ने यह अफवाह फैलाई कि बीएसपी बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाली है. मायावती ने कहा कि मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है. हम अकेले ही सरकार बनाएंगे और अगर सरकार के किनारे पहुंच क

सिनेमा हाल में राष्ट्रगान के समय सबको खड़ा होना होगा, आदेश को वापस लेने का सवाल ही नहीं

Image
प्रतीकात्मक फोटो: साभार सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि हर आदमी का खड़े होना जरूरी है, गाना नहीं. इसी के साथ अदालत ने इस आदेश पर रोक लगाने और उसे वापस लेने से भी इनकार कर दिया है.  सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि किसी सिनेमा, न्यूजरील या डाक्यूमेंटरी में राष्ट्रगान का इस्तेमाल किया गया है तो लोगों को खड़े होने की जरूरत नहीं है. सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के वक्त लोगों को खड़ा होना पड़ेगा लेकिन ये जरूरी नहीं कि वे राष्ट्रगान गाएं.  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन किया. मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, ये सवाल देश के नागरिकों की देशभक्ति की भावना दिखाने का है. जब इसे लेकर कोई कानून नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश अहम हो जाता है. राष्ट्रगान को सिनेमाघरों के अलावा सभी स्कूलों में जरूरी किया जाए क्योंकि देशभक्ति की भावना की शुरुआत बच्चों से की जानी चाहिए. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को लेकर दाखिल याचिकाओं में कहा गया है कि इस आदेश को वापस लें क्योंकि ये आदेश अधिकारों का हनन क

आस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं, मैच 23 से

Image
टीम इंडिया की प्रतीकात्मक फोटो:साभार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. कोहली की अगुवाई वाली उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीता है. पहला मैच 23 से 27 फरवरी तक पुणे में और दूसरा चार से आठ मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा.  जोश से लवरेज यह रही टीम इंडिया विराट कोहली (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, कुलदीप यादव. मैच का कार्यक्रम 17 से 19 फरवरी: अभ्यास मैच- ऑस्ट्रेलिया vs भारत A, मुंबई 23 से 27 फरवरी- पहला टेस्ट, पुणे 04 से 08 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु 16 से 20 मार्च- तीसरा टेस्ट, रांची 25 से 29 मार्च- चौथा टेस्ट, धर्मशाला राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिये भारतीय टीम में कोई बदला

पन्नीर सेल्वम पार्टी से बर्खास्त, पलनीसामी विधायक दल के नेता बने

Image
तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम: फ़ाइल फोटो  तमिलनाडु में तेजी से बदलते घटनाक्रम में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीर सेल्वम को उनकी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला की जगह पलनीसामी को एआईडीएमके विधायक दल का नया नेता चुन लिया है.  ऐसे में आसान दिख रही पन्नीर सेल्वम के राह कठिन हो सकती है. अब काफी कुछ चीजें राज्यपाल के हाथ में आ चुकी हैं. देखना रोचक होगा कि वे क्या फैसला लेते हैं. माना जा रहा है कि पन्नीर सेल्वम को केंद्र सरकार का समर्थन भी मिल सकता है. अलग पार्टी बना सकते हैं पन्नीरसेल्वम  अगर पन्नीरसेल्वम एआईएडीएमके का साथ हासिल नहीं कर पाए और अगर वे विधायकों को तोड़ने में कामयाब रहे तो अलग पार्टी बना सकते हैं. ये ही नहीं वे अलग पार्टी बना कर बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन भी कर सकते हैं. पलनीसामी बने विधायक दल के नए नेता शशिकला के जेल जाने के फैसले के बाद माना जा रहा है कि शशिकला गुट की ओर एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता थंबीदुरई प्रतिनिधित्व करेंगे. थंबीदुरई ने फैसला आने से पहले मंगलवार सुबह शशिकला से मुलाकात भी की थी. लेक

नोटबंदी के नफा-नुकसान पर ये क्या बोल बैठे नितीश कुमार

Image
नितीश कुमार: फ़ाइल फोटो :साभार  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि नोटबंदी के नतीजों के बारे में प्रधानमंत्री को देश के सामने सारे फायदे-नुकसान उजागर करने चाहिए. नोटबंदी के शुरुआती दिनों में वे इस फैसले के साथ थे.  एक कार्यक्रम में उन्होंने नोटबंदी की वजह से लोगों को हो रही परेशानी और असंगठित क्षेत्र में इस बीच बढ़ने वाली समस्याओं का भी जिक्र किया. वे केन्द्र सरकार से नोटबंदी के बाद बरामद हुए धन का पूरा ब्यौरा भी मांगते हैं. नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसंवाद कार्यक्रम में कहा कि केवल नोटबंदी से काम नही चलेगा. उन्होंने मौके पर कहा कि नोट के रूप में कालाधन की मात्रा काफी कम है ऐसे में बेनामी सम्पत्ति पर ध्यान देने की जरूरत है. उनके इस बात से स्पष्ट है कि वो इस मामले को केवल नोटबंदी तक सीमित रखने के बजाय आगे ले जाना चाहते हैं.  हालाँकि, इनका ये स्टैण्ड पहले से है. नीतीश कुमार का कहना है कि बेनामी सम्पति सबसे ज्यादा रियल स्टेट, जमींनों, विदेशों, हीरे व सोने में है. वे इन तमाम बेनामी सम्पतियों को उजागर किए जाने तक कालेधन सामने नहीं आने की बात कहते हैं. नीतीश कुमार भले ही

वीके शशिकला: बड़ी रोचक है शून्य से शिखर और फिर जेल...सबको पढ़ना चाहिए

Image
सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार को एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला को चाल साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही तमिलनाडु में जयललिता के बाद उनके राजनीतिक उत्‍तराधिकारी के रूप में मुख्‍यमंत्री बनने का उनका ख्‍वाब 10 साल के लंबे समय के लिए धूमिल हो गया है. आखिरकार, शशिकला कौन हैं और उनके राजनीतिक सफर पर एक नज़र... चेन्नई से 330 किलोमीटर दूर थिरुथुरईपूंडी में 1957 में जन्मी शशिकला की शादी तमिलनाडु सरकार में जनसंपर्क अधिकारी रहे एम.नटराजन से हुई थी. 1980 के दशक में ही नटराजन ने दक्षिण अरकट जिले की कलेक्टर वीएस चंद्रलेखा से शशिकला की जयललिता से मुलाकात कराने की अपील की थी. तत्कालीन अन्नाद्रमुक प्रचार सचिव नटराजन ने तब यह प्रस्ताव रखा कि शशिकला ही जयललिता के कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगी. जयललिता भी शशिकला के काम से संतुष्ट थीं. इसके बाद दोनों की दोस्‍ती पक्‍की हो गईं. तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जयललिता से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी में तेजी से अपना प्रभाव जमाया. जयललिता की गैरहाजिरी में पोएस गार्डन से लेकर पूरे तमिलनाडु में शशिकला की ही चलती थी. जयललिता ने कभी

इसे कहते हैं किस्मत: सीएम बनने चली थीं, जेल पहुँचने वाली हैं शशिकला

Image
शशिकला: फ़ाइल फोटो:साभार जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के केस में सुप्रीम कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई है. सुप्रीम कोर्ट ने बेंगलूरू के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला को तुरंत सरेंडर करने को कहा है. इसी आदेश के साथ शशिकला का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो गया है. अब वे फ़िलहाल जेल जाएंगी. अब शशिकला को 10 साल तक कोई राजनीतिक पद नहीं मिल पाएगा. अब शशिकला 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी. शशिकला के अलावा सुधाकरन और इल्वरासी को 4 साल की कैद और 10-10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. जयललिता के दिवंगत हो जाने के चलते उनका मामला खत्म कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें तुरंत अदालत जाकर सरेंडर करना होगा. अब उनके पास सिर्फ पुर्नविचार याचिका दायर करने का विकल्प है लेकिन उसमें भी समय लगेगा. यह भी जानें 27 सितंबर 2014 को बेंगलूरु की विशेष अदालत ने जयललिता को 4 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा जयललिता पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था. इस केस में ही शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को भी