नमस्कार : 29 नवम्बर की अब तक की सुर्खियाँ


1-कालेधन के खुलासे को एक और मौका, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश किया सशोधित आयकर कानून, खुद खुलासा किया तो 50 फीसद टैक्स लगेगा 8 नवम्बर के बाद जमा रकम पर, 25 फीसद रकम चार साल तक निकाल नहीं पाएंगे. अफसर पकड़ेंगे तो समझो आफत ही आफत

2-नोटबंदी पर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, और यूपी सीएम अखिलेश यादव लखनऊ में एक मंच पर होंगे. आप भी इस रैली में शामिल होगी.

3-23 दिसंबर से आमजन के लिए खुल जाएगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, एक सप्ताह पूर्व मुलायम सिंह यादव ने किया था उद्घाटन, पर पब्लिक के लिए नहीं खोला गया था एक्सप्रेस वे

4-नाभा जेल से पहले फरार, फिर गिरफ्तार दो अपराधियों से पूछताछ, बाकी की तलाश में लगातार अभियान. पंजाब पुलिस के अलावा कई राज्यों और केंद्र का तंत्र भी जुटा

5-सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश को लगाई फटकार, कहा-चार हफ्ते में ठीक कराएँ व्यवस्था. कोर्ट ने एक कमेटी बनाकर इलाहाबाद के स्कूलों का कराया था सर्वे

6-पठानकोट एयर बेस पर हमले के आरोपी जैश सरगना मसूद अजहर समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल करेगी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी

7-पीएम समेत 22 राजनीतिज्ञों पर हमले की साजिश रच रहे तीन अल-कायदा सदस्य तमिलनाडु के मदुरै से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

8-क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल, एक सवाल के जवाब में बोलीं-मैं और सिद्धू दो शरीर और एक आत्मा. जहाँ आत्मा जाएगी, शरीर को भी आना होगा

9-सहारा प्रमुख सुव्रत राय की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी तक बढ़ा दी लेकिन उन्हें 600 करोड़ जमा करना होगा

10-महाराष्ट्र में 147 नगर पालिका में से 57 पर भाजपा जीती, भाजपाई खुश और विपक्षी निराश


Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी