नमस्कार : 29 नवम्बर की अब तक की सुर्खियाँ
1-कालेधन के खुलासे को एक और मौका, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में पेश किया सशोधित आयकर कानून, खुद खुलासा किया तो 50 फीसद टैक्स लगेगा 8 नवम्बर के बाद जमा रकम पर, 25 फीसद रकम चार साल तक निकाल नहीं पाएंगे. अफसर पकड़ेंगे तो समझो आफत ही आफत
2-नोटबंदी पर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, और यूपी सीएम अखिलेश यादव लखनऊ में एक मंच पर होंगे. आप भी इस रैली में शामिल होगी.
3-23 दिसंबर से आमजन के लिए खुल जाएगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, एक सप्ताह पूर्व मुलायम सिंह यादव ने किया था उद्घाटन, पर पब्लिक के लिए नहीं खोला गया था एक्सप्रेस वे
4-नाभा जेल से पहले फरार, फिर गिरफ्तार दो अपराधियों से पूछताछ, बाकी की तलाश में लगातार अभियान. पंजाब पुलिस के अलावा कई राज्यों और केंद्र का तंत्र भी जुटा
5-सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश को लगाई फटकार, कहा-चार हफ्ते में ठीक कराएँ व्यवस्था. कोर्ट ने एक कमेटी बनाकर इलाहाबाद के स्कूलों का कराया था सर्वे
6-पठानकोट एयर बेस पर हमले के आरोपी जैश सरगना मसूद अजहर समेत चार पर आरोप पत्र दाखिल करेगी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी
7-पीएम समेत 22 राजनीतिज्ञों पर हमले की साजिश रच रहे तीन अल-कायदा सदस्य तमिलनाडु के मदुरै से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
8-क्रिकेटर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल, एक सवाल के जवाब में बोलीं-मैं और सिद्धू दो शरीर और एक आत्मा. जहाँ आत्मा जाएगी, शरीर को भी आना होगा
9-सहारा प्रमुख सुव्रत राय की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी तक बढ़ा दी लेकिन उन्हें 600 करोड़ जमा करना होगा
10-महाराष्ट्र में 147 नगर पालिका में से 57 पर भाजपा जीती, भाजपाई खुश और विपक्षी निराश
Comments
Post a Comment