शुभरात्रि : सुर्खियाँ अब तक 30 नवम्बर


प्रतीकात्मक चित्र -साभार
1-देश के सिनेमा हालों में शो शुरू होने से पहले राष्ट्रगान अनिवार्य. सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश. राष्ट्रीय ध्वज भी स्क्रीन पर दिखाना होगा. कोर्ट ने यह आदेश भोपाल निवासी श्याम लाल चौकसी की याचिका पर दिया.

2-कश्मीर के नगरोटा में मारे गए आतंकियों के पास मिले पर्चे-लिखा, अफजल के इंतकाम की किश्त. कल इस हमले में सेना के मेजर सहित सात जवान शहीद हो गए थे.

3-नोटबंदी के समर्थन में आये राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव, विधायकों की बैठक में कहा कि उनका विरोध नोटबंदी पर नहीं था, बल्कि इसकी वजह से फैली अव्यवस्था के कारण था

4-क्रिकेटर युवराज सिंह और अदाकारा हेजल की शादी चंडीगढ़ शहर से दूर फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में हुई. शादी में करीबी, परिवारीजन और लगभग पूरी की पूरी क्रिकेट टीम भी शामिल हुई.

5-ये वोट जो न कराए : भोजपुरी गायक, सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा का प्रमुख बनाया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को लुभाने के लिए अमित शाह ने यह कदम उठाया.

6-बिना नाम लिए ममता बनर्जी का बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला. बोलीं-नोटबंदी पर जो साथ नहीं, वो गद्दार. पश्चिम बंगाल की सीएम आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ आन्दोलन कर रही थी.


7-पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का चीता हेलीकाप्टर क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत, एक अफसर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हेलीकाप्टर नियमित मिशन पर था तभी यह हादसा हुआ


9-पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ. नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी. तेल कंपनियों ने आज लिया यह फैसला. बताया जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों की वजह से लिया गया फैसला

10-भारत में जन्मे चार सीईओ माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नाडेला, मास्टरकार्ड के अजय बंगा, एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी '50 बिजनेस पर्सन आफ द ईयर' की सूची में शामिल. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग ने हासिल किया पहला नंबर

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी