खुशखबरी: अंतिम समय में बची सीटों पर रेलवे देगा 10 फीसद छूट
प्रतीकात्मक फोटो |
भारतीय रेलवे ने यह प्रयोग शताब्दी, दुरंतो और राजधानी ट्रेनों में इस महीने शुरु किया था. अब ट्रायल के तौर यह सुविधा अगले छह महीनों के लिए सभी ट्रेनों पर मिलेगी. 28 दिसंबर को रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि-1 जनवरी 2017 से सभी अन्य ट्रेनों की रिजर्व श्रेणियों में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह प्रयोग छह महीनों तक किया जाएगा.
यह छूट किसी खास श्रेणी के लिए पहला चार्ट बनने से पहले बिके आखिरी टिकट के मूल किराए पर यह छूट दी जाएगी. पहला चार्ट अामतौर पर ट्रेन छूटने के समय से चार घंटे पहले बनता है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ट्रेन के लिए बिके आखिरी टिकट का मूल्य चार्ज पर छापा जाएगा. यह छूट उन सीटों के लिए भी लागू होगा जहां बुक कराई सीटों पर यात्री नहीं पहुंच सकेंगे.
जोनल रेलवे इस योजना की एक रिपोर्ट तैयार करके 31 अप्रैल, 2017 से पहले रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे, ताकि इस योजना को आगे बढ़ाने पर फैसला किया जा सके. रेलवे मंत्रालय ने यह प्रयोग तब शुरू किया है जब उसने ऐसी ट्रेंस पर फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा की. कुछ रूट्स पर ज्यादा किराए की वजह से ट्रैफिक में कमी आ रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए थे कि रेलवे को मुनाफे में लाने के लिए सरकार आउटसोर्सिंग पर जोर देगी.
कुछ दिन पहले, रेलवे ने ट्रेनों के कोचों में पैसेंजर कैपिसिटी बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों पर लोगों से सुझाव मांगे थे. अगर आपके पास रेलवे से जुड़े कुछ आइडिया हैं तो आप 12 लाख रुपए इनाम जीत सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से पैसेंजर कैपेसिटी बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास और लो लेवल प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने के बारे में लोगों से अपने सुझाव देने को कहा गया है.
जोनल रेलवे इस योजना की एक रिपोर्ट तैयार करके 31 अप्रैल, 2017 से पहले रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे, ताकि इस योजना को आगे बढ़ाने पर फैसला किया जा सके. रेलवे मंत्रालय ने यह प्रयोग तब शुरू किया है जब उसने ऐसी ट्रेंस पर फ्लेक्सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा की. कुछ रूट्स पर ज्यादा किराए की वजह से ट्रैफिक में कमी आ रही थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए थे कि रेलवे को मुनाफे में लाने के लिए सरकार आउटसोर्सिंग पर जोर देगी.
कुछ दिन पहले, रेलवे ने ट्रेनों के कोचों में पैसेंजर कैपिसिटी बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों पर लोगों से सुझाव मांगे थे. अगर आपके पास रेलवे से जुड़े कुछ आइडिया हैं तो आप 12 लाख रुपए इनाम जीत सकते हैं. रेल मंत्रालय की ओर से पैसेंजर कैपेसिटी बढ़ाने, स्टेशनों पर नई डिजिटल क्षमता के विकास और लो लेवल प्लेटफॉर्म से ट्रेनों में आसानी से चढ़ने-उतरने के बारे में लोगों से अपने सुझाव देने को कहा गया है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बजट पेश करते समय इस तरह के अभियान की घोषणा की थी. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक आज की जेनेरेशन नवीन विचारों से भरपूर और टेक्नोलॉजी की दृष्टि से बहुत की कुशाग्र है. आने वाला समय डिजिटल का है, ऐसे में सभी नागरिकों से नवीन विचारों की मांग की गई है, इनमें से कुछ चुने हुए विचारों को लागू करने से रेलवे को भी बड़ा फायदा हो सकता है.
Comments
Post a Comment