सपा दो फाड़: यूपी के सीएम अखिलेश ने जारी की 235 प्रत्याशियों की अपनी सूची

सीएम अखिलेश यादव: फोटो साभार

दिन भर की बैठकों के बाद जब बात नहीं बनी तो शाम को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 235 उम्मीदवारों की अपनी सूची जारी कर दी. इनमें वर्तमान विधायकों में से 171 हैं और जिन क्षेत्रों में सपा विधायक नहीं है, उन क्षेत्रों में से 64 के लिए भी प्रत्याशी घोषित किए गए.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव के जिन करीबी विधायकों का टिकट काट दिया था उनसे अखिलेश ने चुनाव की तैयारी करने को कहा है. अखिलेश यादव ने विधायकों से कहा कि आप तैयारी करो, आप चुनाव लड़ेंगे, मैं खुद नेताजी से बात कर रहा हूं.
समर्थकों के टिकट कटने से नाराज अखिलेश झुकने को तैयार नहीं हैं. कल मुलायम और शिवपाल ने 325 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें अखिलेश के 79 समर्थकों के नाम नहीं हैं. 
और यह रही अखिलेश यादव की पूरी लिस्ट...



















Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी