नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ा आन्दोलन छेड़ने की तैयारी में, जानिए पूरा प्लान


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी 

कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटबंदी को लेकर जमीन पर घेरने की तैयारी की है. इसके खिलाफ पार्टी अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली में 11 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन से होगी. इसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.

कांग्रेस जहां बीजेपी सरकार पर प्रहार की तैयारी में है, तो वहीं केंद्र सरकार ने नए साल की शुरुआत से ठीक पहले 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के साथ नोटबंदी पर जोरदार ढंग से प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है.

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने काले धन पर प्रहार के केंद्र सरकार के मकसद पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि बड़ी मात्रा में काला धन घोषित करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराई गई. सुरजेवाला ने महेश शाह को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का करीबी बताया. सुरजेवाला ने इसके साथ ही नोटबंदी के बाद लेकर आम लोगों को हो रही तकलीफों का जिक्र करते हुए कहा, 'रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा, मेहनतकश खड़ा होगा लाइन में और बेईमान का कर्ज चुकाएगा.'

 बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार प्रहार करते रहे हैं. कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने नोटबंदी को लेकर कहा था कि पीएम अपने यज्ञ में आम लोगों की बलि चढ़ा रहे हैं. राहुल ने कहा, 'मोजी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वह एक यज्ञ कर रहे हैं. 8 नवंबर को उन्होंने कहा कि मैं एक यज्ञ कर रहा हूं और हर यज्ञ में किसी का किसी की बलि चढ़ती है. इस यज्ञ में आम आदमी की बलि चढ़ रही है.'

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी