आज तय होगा समाजवादी पार्टी का खेवनहार कौन, मुलायम या अखिलेश?
पिता मुलायम सिंह और अखिलेश: दोनों सड़क पर |
शनिवार सुबह नौ बजे अखिलेश ने तथा दस बजे मुलायम सिंह यादव ने अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं. अब इन्हीं दोनों बैठकों के बाद समाजवादी पार्टी परिवार के भविष्य का भी खुलासा हो जाएगा. देखना रोचक होगा कि चुनावी मुहाने पर खड़ी यह सत्तारूढ़ पार्टी अब अपना आगे का सफ़र कैसे तय करेगी. सर्वविदित है कि टिकट बंटवारे को लेकर टकराव इतना बढ़ा कि पांच साल पहले अपनी विरासत बेटे को सौंपने वाले पिता मुलायम सिंह यादव ने उसी बेटे अखिलेश यादव को छह साल के लिए पार्टी से ही निकाल दिया.
शुक्रवार को पूरे दिन चले इस सियासी तूफान के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है. दोपहर को वे पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी मिलेंगे. इधर, दूसरी ओर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी उन लोगों की बैठक बुलाई है, जिनका उन्होंने टिकट काट दिया है.
अब देखना होगा कि कितने लोग मुलायम से मिलने पहुंचते हैं और कितने लोग पिता पर पुत्र को तवज्जो देकर अखिलेश की बैठक का हिस्सा बनते हैं. इसके बाद ही आगे के समीकरण साफ हो सकेंगे. क्या अखिलेश मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देकर नई पार्टी बनाएंगे या फिर सुलह की गुंजाइश अब भी बाक़ी है.
Comments
Post a Comment