उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने बदले 13 डीएम और नौ एसपी, पढ़िए पूरी सूची
इस फेरबदल में राजधानी ज़िलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह यादव भी हटाये गए हैं. उनकी जगह गौरी शंकर प्रियदर्शी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया है. विजय किरण आनंद एटा के जिलाधिकारी होंगे. सिल्वा कुमारी को जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर, शुभ्रा सक्सेना को जिला मजिस्ट्रेट अमरोहा और ऋषिकेश भास्कर को जिला मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
इसी क्रम में कई जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं. मनोज तिवारी मुरादाबाद के एसएसपी बनाये गये हैं. लव कुमार को एसएसपी सहारनपुर, आनंद कुलकर्णी को आजमगढ़ का एसएसपी, सत्यार्थी अनिरुद्ध को एसएसपी एटा, वैभव कृष्ण को बाराबंकी का एसपी, अनीस अंसारी को एसपी अमेठी, अशोक त्रिपाठी को एसपी हमीरपुर, के. चौधरी को रामपुर और अब्दुल हमीद को रायबरेली का एसपी नियुक्त किया गया है.
पढ़ें पूरी सूची यहीं....
Comments
Post a Comment