58 सवालों का सामना कर अदालत से बाहर आए सलमान खान
सलमान खान: फ़ाइल फोटो :साभार |
काले हिरण के शिकार मामले में बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराए.
सलमान समेत सभी पांचों सितारों से इस मामले के 28 गवाहों के बयानों के आधार पर तैयार सवालों के जवाब पूछे गए. कोर्ट में सलमान से कुल 58 सवाल पूछे गए. सलमान ने सभी सवालों के जवाब में इस मामले में खुद को बेकसूर बताया.
सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, 'सलमान ने सभी सवालों का पूरे यकीन के साथ जवाब दिया.' उन्होंने कहा कि सलमान से कुल 58 सवालों के जवाब पूछे गए. करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकल आए. इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए.
आरोप है कि पांचों बॉलिवुड सितारे 1998 में 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरणों के शिकार में शामिल थे. बता दें कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत काले हिरण का शिकार प्रतिबंधित है.
सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, 'सलमान ने सभी सवालों का पूरे यकीन के साथ जवाब दिया.' उन्होंने कहा कि सलमान से कुल 58 सवालों के जवाब पूछे गए. करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकल आए. इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए.
आरोप है कि पांचों बॉलिवुड सितारे 1998 में 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काले हिरणों के शिकार में शामिल थे. बता दें कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत काले हिरण का शिकार प्रतिबंधित है.
Comments
Post a Comment