ओबामा हटेंगे तो मोदी के नाम दर्ज होगा यह रिकार्ड, जानना चाहेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : फोटो साभार

हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि आने को तैयार है. शुक्रवार रात जैसे ही बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ेंगे, मोदी के नाम यह नई उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फालो किये जाने वाले प्रधानमंत्री हो जाएंगे. अभी तक इस मामले में बराक ओबामा पूरी दुनिया में अव्वल हैं.
फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब और गूगल प्लस पर फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर्स की सूची में मोदी अभी तक ओबामा के बाद दूसरे नंबर पर थे. मोदी सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने और गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टि्वटर पर के जरिए कई आन्दोलन खड़े कर दिए. उनके ट्विट कई बार ट्रेंडिंग भी रहे. शायद इसीलिए वे टि्वटर पर बेहद लोकप्रिय नेताओं  में एक हैं. मोदी का इस बात पर जोर है कि सरकार और पार्टी के प्रतिनिधि सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से बेहतर ढंग से अपनी और सरकार की उपलब्धियां आमजन से साझा करें. 
यह उपलब्धि इसलिए मोदी के नाम दर्ज होगी क्योंकि ओबामा पद छोड़ने के बाद पूर्व राष्ट्रपति हो जाएंगे. इस तरह कुर्सी पर मौजूद किसी भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से आगे होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह इतिहास रचेंगे.

सोशल मीडिया पर मोदी
टि्वटर 2.65 करोड़
फेसबुक 3.92 करोड़
गूगल प्लस 32.26 लाख
इंस्टाग्राम 58 लाख
सोशल मीडिया पर ओबामा
ट्विटर 8.07 करोड़ 
फेसबुक 5.28 करोड़
इंस्टाग्राम 1.24 करोड़
गूगल प्लस 64.07 लाख

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी