लखनऊ का सबसे अमीर प्रत्याशी कौन ?

अपर्णा यादव: फ़ाइल फोटो:साभार


मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव लखनऊ की सस्बे अमीर विधान सभा प्रत्याशी हैं. उन्होंने लखनऊ कैंट से उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है. उनका मुकाबला बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से होगा जो इस सीट से मौजूदा विधायक हैं . 
नामांकन दाखिल करते समय उन्होंने जो हलफनामा भरा है उसके मुताबिक अपर्णा यादव के पास 22. 95 करोड़ की संपत्ति है. इतनी संपत्ति किसी भी प्रत्याशी के पास नहीं है.
बीजेपी के 5 प्रत्याशियों ने एक साथ सोमवार को नामांकन किया. विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ समेत 12 जिलों में उम्मीदवारों के नामांकन की समय-सीमा मंगलवार को खत्म हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है वह 4 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
सोमवार को लखनऊ में सबसे ज्यादा 74 प्रत्याशियों ने एक ही दिन में परचा भरा. सोमवार तक लखनऊ में 56 निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 84 प्रत्याशी पर्चा भर चुके हैं. लखनऊ से जो लोग चुनाव मैदान में है उनमें करोड़पतियों की भरमार है. लखनऊ के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा अमीर मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ही हैं.
अपर्णा यादव की संपत्ति में उनके पति प्रतीक यादव की सवा पांच करोड़ रुपए की लंबोर्गिनी कार भी शामिल है. हलफनामे के मुताबिक अपर्णा यादव के पास अपनी कोई कार नहीं है. हालांकि, हलफनामे के मुताबिक इस महंगी कार को खरीदने के लिए प्रतीक यादव ने यूनियन बैंक से 4.30 करोड़ रुपए का कर्ज लिया हुआ है.
अपर्णा यादव के पास 1 करोड़ 88 लाख रुपये के गहने हैं. अपर्णा के पति प्रतीक यादव के पास 7.96 लाख की तीन इंश्योरेंस पॉलिसी है. हलफनामे के मुताबिक प्रतीक यादव ने कुल आठ करोड़ 7 लाख रुपए का कर्ज ले रखा है, जबकि खुद अपर्णा यादव 8. 5 लाख रुपए की कर्ज़दार हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी