आप ने बैंक खाते में कितनी रकम जमा की ?

फाइल फोटो :साभार

नोटबंदी, कैशलेस भारत की ओर कदम बढ़ाने के बाद केंद्र अब आप के बैंक खाते पर नजर लगाये हुए है. कोई भी चीज छिपाना आप के बस के बाहर है. आयकर अफसरों ने बैंकों से कहा है कि एक साल में 10 लाख तक जमा करने वालों की सूचना उसे अनिवार्य रूप से दी जाए. 
कई और कड़े कदम उठाये हैं केंद्र सरकार ने. बैंकों को यह भी कहा गया है कि नोटबंदी के बाद 2.5 लाख रुपए या उससे ज्यादा जमा करने की जानकारी दें. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेज ने नवंबर 2016 के निर्देश को एक बार फिर दोहराया है जिसमें बैंकों से 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच एक व्‍यक्ति के जरिये एक या कई अकाउंट में 2.5 लाख रुपए या इससे अधिक की डिपॉजिट की सूचना देनी होगी.
10 लाख रुपए के बांड, डिबेंचर,खरीदता है तो बांड या डिबेंचर जारी करने वाली कंपनी या संस्‍थान को इस बारे में जानकारी देनी होगी. इसके अतिरिक्त शेयर और म्‍यूचुअल फंड खरीदने वालों के लिए भी यह लिमिट काम करेगी. नोटबंदी के बाद सरकार हर बैंक अकाउंट को ट्रैक कर रही है जिससे कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को टैक्‍स के दायरे में लाया जा सके. 
इनकम टैक्‍स विभाग को ऐसे आंकड़े मिले हैं जिससे पता चलता है कि बड़े पैमाने पर लोग टैक्‍स के दायरे में आते हैं लेकिन वे वाजिब टैक्‍स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. केंद्र सरकार किसी भी सूरत में टैक्स चोरों को टैक्स के दायरे में लाना चाहती है. सरकार के पास बहुत से ऐसे दस्तावेज हैं, जिनके आधार पर वह काम कर रही है. और तय है कि आने वाले दो-तीन सालों में टैक्स के दायरे में आने वालों की संख्या में भरी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी