जल्दी मिल सकती है एटीएम से ज्यादा रकम निकालने की आजादी

प्रतीकात्मक फोटो:साभार

जल्दी ही आप एक बार में एटीएम से 24 हजार रुपये निकाल पाएंगे. इस आशय के संकेत केंद्र की ओर से मिल रहे हैं. वर्तमान में कैश निकालने की सीमा चौबीस हजार रुपये प्रति सप्ताह है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार जल्द ही एटीएम से भी बैंक की तरह ही 24 हजार निकालने की सुविधा देने जा रही है.
एटीएम से निकासी की सीमा जल्द ही बढ़ने वाली है लेकिन प्रति सप्ताह वाली लिमिट फरवरी के अंत तक जारी रहने की पूरी संभावना है. फिलहाल एटीएम से हर दिन 10 हजार रुपये निकल रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक अफसर ने बताया कि केंद्रीय बैंक कैश के विदड्रॉल और सप्लाई पर नजर रख रही है और एटीएम लिमिट बढ़ाने पर जल्द फैसला लिया जा सकता है.
कैश लॉजिस्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा के अनुसार नोटबंदी के बाद अब स्थिति करीब सामान्य है. एटीएम पर लगने वाली भीड़ और कैश की डिमांड कम हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में एटीएम में कैश ज्यादा डाले गए हैं. 8 नवंबर से पहले देश के 2.2 लाख एटीएम में 13 हजार करोड़ रुपये डाले जा रहे थे और अब 12 हजार करोड़ रुपये एटीएम तक पहुंच रहे हैं.
उधर, पता चला है कि रिजर्व बैंक 500 और 1000 के बंद हो चुके नोट बदलने के लिए एक और मौका दे सकता है लेकिन एक निश्चित राशि ही इस योजना के तहत बदला जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक से लोगों ने आग्रह किया है कि जो लोग 30 दिसंबर तक 1000 और 500 के पुराने नोट बदलवाने या जमा करवाने में विफल रहे हैं उन्हें एक और मौका दिया जाए. रिजर्व बैंक और सरकार के जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसकी सीमा केवल दो हजार रुपये रखी जा सकती है. इसके लिए रिजर्व बैंक कोई अलग व्यवस्था भी कर सकता है.
आपको बता दें कि बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी संसद की स्थायी समिति के समक्ष जल्द हालात सामान्य होने का आश्वासन दिया था. मालूम हो कि आरबीआई ने 16 जनवरी की रात से एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति दिन कर दी थी. लेकिन बचत बैंक खातों के लिए 24 हजार रुपये की साप्ताहिक निकासी सीमा को बनाए रखा.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी