बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की कीमत, इस घटिया बयान पर भी उन्हें शर्म नहीं आती

शरद यादव: फ़ाइल फोटो

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शरद यादव एक बार फिर अपने घटिया बयान के कारण चर्चा में हैं. इस बार शरद यादव ने कहा कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है. उन्होंने कहा कि पैसे की बदौलत आज कल वोट खरीदा और बेचा जा सकता है.
जदयू के इस नेता ने कहा-बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को. बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है. बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी.
यह शरद यादव की फितरत में शामिल है. वे अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं.  राज्यसभा में बीमा विधेयक की चर्चा की दौरान कहा था कि दक्षिण भारत की महिलाओं का शरीर भी उतना ही सुंदर होता है, जितना उनका शरीर सुंदर होता है. इस बयान पर देश की राजनीति कई दिनों तक गर्म रही थी.
महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ी आपत्ति जताई थी तो शरद यादव ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि मैं जानता हूं, कि आप क्या हैं. 
महिलाओं के खिलाफ अभद्र बयान के साथ ही शरद यादव ने कावंड़ियों को लेकर भी विवादित बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों के पास कोई काम-धंधा नहीं है इसलिए वे हरिद्वार जाते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पढ़ाई बीच में छोड़ दी और कर दिया कमाल, देश के 30 नौजवान फोर्ब्स की सूची में

खतरे में ढेंका, चकिया, जांता, ओखरी

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हो सकती है अगम की कहानी